Delhi NCR Weather News| Delhi Rain Alert| Delhi IMD Rain Alert| News Year Rain Alert| IMD Rain Alert On New Year|

IMD Alert For Weather: मौसम विभाग (IMD) ने देश भर के ठंड, शीतलहर और कोहरे को लेकर अलर्ट जारी किया है. नए साल तक आने वाले दिन उत्तर और मध्य भारत के लोगों के लिए मुश्किल भरे हो सकते हैं. कड़ाके की ठंड, शीतलहर (Cold Wave) और घने कोहरे (Dense Fog) ने एक साथ दस्तक दी है. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की सुबह घने कोहरे से कुछ भी दिखना बंद हो गया है. सड़कों पर गाड़ियां रेंग रही हैं. समान्य तौर पर विजिबिलिटी 100 मीटर से कम हो गया है. वहीं, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार में घने कोहरे कोहरे के साथ शीतलहर और कोल्ड-डे का अलर्ट जारी किया है. वहीं, दक्षिण भारत में तेज बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है. कड़ाके की ठंड को देखते हुए उत्तर प्रदेश 12वीं तक के स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं.
आईजीआई एयरपोर्ट पर कम हुई विजिबिलिटी
ताजा रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के आईजीआई और हिंडन एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 100 से 150 मीटर दर्ज की गई, जिसकी वजह से फ्लाइट के उड़ान और लैंडिग में देरी हो रही है. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट (DIAL) ने यात्री सलाह जारी की है कि कोहरे के कारण उड़ानें CAT III स्थितियों में संचालित हो रही हैं, जिससे देरी और कई फ्लाइट के रद्द होने की संभावना है. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने बताया कि ग्राउंड टीमें यात्रियों की सहायता कर रही हैं ताकि यात्रा सुचारु रहे. नवीनतम उड़ान अपडेट के लिए संबंधित एयरलाइंस से संपर्क करें। किसी असुविधा के लिए खेद है.
प्रदूषण से दिल्ली का बुरा हाल, कई स्टेशनों पर एक्यूआई 400 के पार, देखें लिस्ट-
विवेक विहार, दिल्ली – 460
आनंद विहार, दिल्ली – 459
रोहिणी, दिल्ली – 445
वज़ीरपुर, दिल्ली – 444
नेहरू नगर, दिल्ली – 444
सोनिया विहार, दिल्ली – 442
जहांगीरपुरी, दिल्ली – 439
शादीपुर, दिल्ली – 437
पटपड़गंज, दिल्ली – 432
अशोक विहार, दिल्ली – 430
पंजाबी बाग, दिल्ली – 427
सिरीफोर्ट, दिल्ली – 426
चांदनी चौक, दिल्ली – 426
DTU, दिल्ली – 417
मुंडका, दिल्ली – 416
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, दिल्ली – 414
बवाना, दिल्ली – 412
ओखला फेज़-2, दिल्ली – 411
IHBAS, दिलशाद गार्डन, दिल्ली – 409
नॉर्थ कैंपस, DU, दिल्ली – 407
नरेला, दिल्ली – 404
ITO, दिल्ली – 402
बुराड़ी क्रॉसिंग, दिल्ली – 401
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम, दिल्ली – 401
द्वारका-सेक्टर 8, दिल्ली – 399
IGI एयरपोर्ट (T3), दिल्ली – 318
NSIT द्वारका, दिल्ली – 247
दिल्ली एयरपोर्ट पर एडवाइजरी जारी
इंडिगो ने ट्रैवल एडवाइजरी जारी की, ‘आज सुबह दिल्ली और हिंडन (एयरपोर्ट) में ठंडी हवा और घना कोहरा छाया हुआ है. विजिबिलिटी में उतार-चढ़ाव के कारण फ्लाइट शेड्यूल में बदलाव हुए हैं. और जैसे-जैसे हालात बदलेंगे, ऑपरेशन सामान्य से धीमे हो सकते हैं. हमारी ग्राउंड टीमें सुरक्षा और विजिबिलिटी की ज़रूरतों का पालन करने को प्राथमिकता दे रही हैं… मौसम ठीक होने के बाद, ऑपरेशन धीरे-धीरे सामान्य हो जाएंगे. और फ्लाइट्स प्लान के मुताबिक उड़ान भरेंगी…’
दिल्ली-हरियाणा समेत इन राज्यों में शीतलहर का प्रकोप- मौसम विभाग के मुताबिक 30 दिसंबर से एक जनवरी के दौरान छत्तीसगढ़, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, मध्य प्रदेश और पंजाब के अलग-अलग हिस्सों में ‘शीत लहर’ (Cold Wave) चलने की संभावना जताई गई है. इसके अलावा, बिहार और झारखंड के कुछ इलाकों में भी शीतलहर के हालात बन सकते हैं.
दिल्ली में मौसम का हाल
दिल्ली में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. न्यूनतम तापमान 5 से 8 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच चुका है. कड़ाके की ठंड के बीच मौसम विभाग ने दिल्ली में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया कि न्यू ईयर पर दिल्ली के साथ-साथ आसपास के राज्यों में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, वेस्ट उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 31 दिसंबर और 1 जनवरी बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
घने कोहरे की चादर लिपटा भारत
मौसम ने घने से बहुत घना कोहरा (Dense to Very Dense Fog) का अलर्ट जारी किया है. पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में रात और सुबह के समय बहुत घना कोहरा की चेतावनी जारी की गई है. सोमवार की मौसम की स्थिति देखा जाए तो नए साल तक ऐसे ही मौसम की संभावना है. आज दिल्ली-एनसीआर से लेकर बिहार, उत्तराखंड, पूर्वी मध्य प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तरी राजस्थान, ओडिशा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर के राज्यों (असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा) में भी घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि यह स्थिति 30-31 दिसंबर से लेकर न्यू ईयर तक बनी रह सकती है.
यूपी-बिहार में ‘कोल्ड डे’ का अलर्ट
दिन के तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में ‘कोल्ड डे’ से लेकर ‘सीवियर कोल्ड डे’ (Severe Cold Day) की स्थिति बन सकती है. वहीं, बिहार, उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भी ‘कोल्ड डे’ रहने की संभावना है. इसका मतलब है कि इन राज्यों में दिन में भी धूप का असर कम रहेगा और ठिठुरन महसूस होगी.



