Rajasthan
जनसैलाब उमड़ा! रैंप पर डॉग ने किया जलवा, मॉडल्स से भी बढ़कर दिखा स्टाइल, देखें भीड़ का उत्साह

रैंप पर डॉग ने किया जलवा, मॉडल्स से भी बढ़कर दिखा स्टाइल, देखें भीड़ का उत्साह
Dog Show 2025: जयपुर में आयोजित डॉग शो 2025 ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया. इस इवेंट में सिर्फ कुत्तों ने ही नहीं, बल्कि उनके शानदार रैंप वॉक और स्टाइल ने जनसैलाब को आकर्षित किया. चार पैरों वाले ये स्टार्स अलग-अलग पोशाक और फैशन के साथ रैंप पर उतरे और दर्शकों का दिल जीत लिया. इवेंट में पालतू कुत्तों के विभिन्न नस्लों का प्रदर्शन किया गया, जिनके स्टाइल और प्रदर्शन ने फैशन शो के मॉडल्स को भी टक्कर दी. दर्शक बच्चों और परिवार के साथ इवेंट का भरपूर आनंद लेते नजर आए. यह शो पालतू जानवरों के प्रति प्रेम और फैशन का अनूठा संगम साबित हुआ.
homevideos
रैंप पर डॉग ने किया जलवा, मॉडल्स से भी बढ़कर दिखा स्टाइल, देखें भीड़ का उत्साह




