Praful patel son weeding in jaipur 18 19 december well known Bollywood politics vip to join cgpg
जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) एक बार फिर से पूरे देश में सुर्खियों में है. हाईप्रोफाइल शादियों के लिए वेडिंग डेस्टिनेशन बन चुके राजस्थान (rajasthan vip marriage) में एक और बड़ी शख्सियत शादी करने जा रही है. इस बार मरूधरा में शादी के लिए गुलाबी शहर जयपुर (Jaipur) को चुना गया है और शादी है पूर्व केन्द्रीय मंत्री और वर्तमान राज्यसभा सासंद प्रफुल्ल पटेल के बेटे की. जयपुर में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर वीआईपी 42 चार्टर्ड प्लेन से पहुंचेंगे और विमानों का जमघट लगेगा.
राजस्थान पूरी दुनिया की नामचीन हस्तियों के लिए शादी के लिए फेवरट प्लॉट बन चुका है. फिर चाहे वो प्रियंका चोपड़ा हो या फिर कैटरीना कैफ और विक्की कौशल. केवल फिल्मी हस्तियां ही नहीं बल्कि औद्योगिक घरानों के बच्चों की शादियां भी राजस्थान में ही आयोजित होती है. आम तौर पर विदेशों में जाकर शादी करने वाली इन बड़ी हस्तियों को विदेशों जैसे लोकेशन राजस्थान में आसानी से उपलब्ध हो जाती है, जैसे रेगिस्तान या बड़े किले या महल. इसी तरह का माहौल या लोकेशन इटली या यूरोप के दूसरे शहरों में भी मिलती है.
जयपुर में उतरेंगे 42 चार्टड प्लेन
राजस्थान में शादी रचाने के लिए ये हस्तियां सर्दी का मौसम चुनती हैं, क्योंकि राजस्थान की गर्मियां बर्दाश्त के बाहर होती है. हाल ही में पद्मश्री से सम्मानित की गई बॉलीवुड अदाकार कंगना रनौत के भाई की शादी भी उदयपुर में की गई थी. बड़ी हस्तियों की शादी के लिए नजर जैसलमेर, उदयपुर, जोधपुर,
सवाई माधोपुर या फिर जयपुर पर रहती है. इस बार फिर गुलाबी शहर की गुलाबी ठंडक में बॉलीवुड, सियासी और औद्योगिक हस्तियों की भीड़ लगने वाली है. मेहमानों के आने का यह सिलसिला 18 दिसंबर से 19 दिसंबर तक जारी रहेगा. यह शादी समारोह जयपुर में दो दिन चलेगा. इन तमाम बड़ी हस्तियों के लिए जयपुर के 5 और 7 स्टार होटलों में पहले ही बुकिंग कर ली गई है.
ये भी पढ़ें: मेवाड़-वागड़ को नए साल की सौगात! उदयपुर-अहमदाबाद ट्रैक होगा इलेक्ट्रिक, 120KM की स्पीड से दौड़ेंगी ट्रेने
18 दिसंबर को 28 चार्टड विमानों के ज़रिए उद्योगपति सज्जन जिंदल, शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे,
वीरेन्द्र माहिस्कार, सुनील मुंजाल, समीर मेहता, राज्यसभा सासंद प्रफुल्ल पटेल, उद्योगपति नवीन जिंदल, अभिषेक चौधरी, सियासी लीडर एकनाथ शिंदे पहुंच रहे हैं. इनके अलावा 19 दिसंबर को भी कुछ नामचीन हस्तियां इस समारोह में शिरकत करेंगी जिनमें ज्यादातर बॉलीवुड से जुड़े लोग होंगे. राजस्थान के लिए अब हाईप्रोफाइल शादियां कल्चर का हिस्सा बन गई है. आने वाले समय में कुछ और हस्तियां सात फेरों के बंधन में बंधने के लिए इस धरती की नई-नई लोकेशन तलाशती हुई नज़र आएंगी.
आपके शहर से (जयपुर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Jaipur news, PRAFUL PATEL, Rajasthan news