Entertainment
प्रभास का नया अंदाज: द राजा साब ट्रेलर में संजय दत्त-बोमन ईरानी

Last Updated:December 29, 2025, 15:19 IST
प्रभास की फिल्म द राजा साब का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें प्रभास, संजय दत्त, बोमन ईरानी, मालविका मोहनन, रिद्धी कुमार और निधि अग्रवाल नजर आएंगे.
‘द राजा साब’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है.
नई दिल्ली. ‘बाहुबली’ स्टार प्रभास की मच अवेडेट फिल्म द राजा साब के ट्रेलर से आज पर्दा उठ गया है. इस हॉरर कॉमेडी के ट्रेलर में प्रभास अनदेखे अंदाज में नजर आने वाले हैं. मुंह में सिगार और धांसू एक्शन करते प्रभास की द राजा साब का ट्रेसर रिलीज होते ही छा गया है. फिल्म में जबरदस्त सरप्राइज एलिमेंट भी है और ये सरप्राइज बोमन ईरानी हैं. बोमन के लुक और कहानी की परतों ने दर्शकों को हैरान कर दिया है. प्रभास फिल्म धांसू एक्शन करते दिखेंगे. वहीं संजय दत्त भूत बन रूह कंपाने आ रहे हैं.
View this post on Instagram



