New Year 2026 Sariska | Sariska Tiger Reserve New Year | Sariska Safari Booking | Sariska Tiger Reserve Rules | Rajasthan Wildlife Tourism

Last Updated:December 29, 2025, 17:36 IST
New Year 2026 Sariska: नए साल के मौके पर सरिस्का टाइगर रिजर्व पर्यटकों की पहली पसंद बनने जा रहा है. बड़ी संख्या में सैलानियों के पहुंचने की संभावना को देखते हुए वन विभाग ने विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सफारी के लिए एडवांस ऑनलाइन बुकिंग जरूरी होगी और तय समय-सारिणी का सख्ती से पालन करना होगा. भीड़ नियंत्रण के लिए वाहनों की संख्या सीमित रखी जाएगी और सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है. पर्यटकों से अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें.
ST-27 बाघिन
New year 2026: नए साल 2026 के स्वागत के लिए लोग घूमने-फिरने की तैयारियों में जुटे हैं. कई लोगों ने तो पहले ही अपने ट्रैवल प्लान फाइनल कर लिए हैं. दिल्ली-एनसीआर के नजदीक स्थित राजस्थान का अलवर जिला पर्यटन के लिहाज से बेहद खास माना जाता है. यहां सरिस्का टाइगर रिजर्व, सिलीसेढ़ झील, भर्तृहरि मंदिर और अलवर किला जैसे कई प्रमुख पर्यटन स्थल हैं, जहां नए साल के मौके पर पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है.अगर आप भी नए साल 2026 पर सरिस्का टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी का आनंद लेने की योजना बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है.
दरअसल, सरिस्का टाइगर रिजर्व में जंगल सफारी की बुकिंग पहले ही फुल हो चुकी है. अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल 3 जनवरी 2026 तक की सभी सफारी बुकिंग पूरी तरह भर चुकी हैं. ऐसे में नए साल पर सफारी का सपना देख रहे पर्यटकों को निराशा हाथ लग सकती है.
लोगों को जंगल सफारी का मौका मिल सकेवन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार सरिस्का में आने वाले पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ोतरी दर्ज की गई है. न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर करीब 10 दिनों तक सभी सफारी स्लॉट बुक हो चुके हैं. वहीं, 31 दिसंबर को सरिस्का टाइगर रिजर्व में सफारी नहीं होगी, क्योंकि उस दिन अवकाश रहेगा. इसी वजह से अन्य दिनों में पर्यटकों की भीड़ और ज्यादा बढ़ गई है. पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए वन प्रशासन और पर्यटन विभाग अतिरिक्त कैंटर और गाड़ियों की व्यवस्था करने में जुटा हुआ है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को जंगल सफारी का मौका मिल सके.
हालांकि, इसके बावजूद सफारी स्लॉट सीमित हैं.अगर आप सरिस्का घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल पर जाकर स्थिति जरूर चेक करें. खास बात यह है कि सर्दियों के मौसम में सरिस्का में बाघ और बाघिन की अच्छी साइटिंग देखने को मिल रही है, जिससे पर्यटकों का उत्साह और भी बढ़ गया है. ऐसे में बिना बुकिंग सरिस्का पहुंचने से पहले पूरी जानकारी जरूर हासिल कर लें.
विदेशी पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रहीअभी सरिस्का टाइगर रिजर्व में देसी और विदेशी पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ रही है. जहां सुबह व दोपहर की सफारी फुल चल रही है. पर्यटकों को लगातार टाइगर की साइटिंग हो रही है. अभी बाघिन एसटी-7, एसटी- 30 शावकों के साथ, एसटी-9 और बाघ-2304 भी पर्यटकों को खूब दिख रहे हैं.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
Location :
Alwar,Rajasthan
First Published :
December 29, 2025, 17:36 IST
homerajasthan
न्यू ईयर पर सरिस्का टाइगर रिजर्व में भीड़, जाने से पहले चेक करें गाइडलाइन



