Chomu Violence Case | Jaipur Chomu News | Chomu Riot Update | Police Action Chomu | Detained in Chomu Violence | Law and Order Jaipur

Last Updated:December 29, 2025, 15:44 IST
Chaumu Violence Case : चौमूं हिंसा मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है. स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस लगातार फ्लैग मार्च और निगरानी कर रही है. अधिकारियों के अनुसार फिलहाल हालात नियंत्रण में हैं और किसी भी अफवाह से बचने की अपील की गई है. दोषियों की पहचान कर आगे भी गिरफ्तारियां की जाएंगी और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे.
Chomu Dispute: जयपुर जिले के चौमूं कस्बे मे हुए हिंसक घटनाक्रम के बाद अब हालात पूरी तरह नियंत्रण में है. यहां बस स्टैंड के पास स्थित मस्जिद क्षेत्र में सड़क किनारे पड़े पत्थरों को हटाने और बाद में बिना अनुमति रेलिंग लगाने को लेकर शुरू हुआ विवाद देखते ही देखते पथराव और हिंसा में बदल गया. उपद्रवियों ने पुलिस जाब्ते पर अचानक हमला कर दिया था, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया और प्रशासन को कड़े कदम उठाने पड़े.
घटना शुक्रवार सुबह करीब तीन बजे की बताई जा रही है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, प्रशासन यातायात व्यवस्था को सुचारु करने के उद्देश्य से सड़क किनारे रखे पत्थरों को हटवा रहा था. गुरुवार शाम को इस मुद्दे पर समुदाय विशेष और प्रशासन के बीच बातचीत भी हुई थी, जिसमें पत्थर हटाने पर सहमति बनी थी. लेकिन पत्थर हटाने के बाद कुछ लोगों ने प्रशासन की अनुमति के बिना लोहे की रेलिंग लगाकर बाउंड्री का काम शुरू कर दिया. जब पुलिस ने इस पर आपत्ति जताई, तो कुछ असामाजिक तत्व उग्र हो गए और देखते ही देखते पत्थरबाजी शुरू हो गई.
पथराव पुलिस के जवान भी घायल पथराव इतना तीव्र था कि कई पुलिसकर्मियों के सिर फूट गए. इस घटना में कम से कम 11 पुलिसकर्मी घायल हुए, जिनमें से 6 को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. हालात बिगड़ते देख चौमूं, हरमाड़ा, विश्वकर्मा, दौलतपुरा समेत आसपास के कई थानों से अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर बुलाया गया. आरएसी और एसटीएफ की टुकड़ियां भी तैनात की गईं. भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और आंसू गैस के गोले भी छोड़े गए.
50 से अधिक लोगों को हिरासत में लियाघटना के तुरंत बाद पूरे चौमूं कस्बे को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था. कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद कर दी गईं, ताकि अफवाहों और भड़काऊ संदेशों पर रोक लगाई जा सके. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, वीडियो क्लिप और अन्य सबूतों के आधार पर उपद्रवियों की पहचान शुरू की. अब तक 34 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा चुका है, जबकि 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया. इनमें से 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है.
अभी शांतिपूर्ण स्थिति जयपुर पश्चिम के डीसीपी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि स्थिति अब पूरी तरह शांतिपूर्ण है. शांति व्यवस्था बहाल होने के बाद रविवार से इंटरनेट सेवाएं भी बहाल कर दी गई हैं. एहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल अब भी तैनात है और अधिकारी लगातार इलाके की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. डीसीपी स्वयं चौमूं में कैंप कर रहे हैं. उनके साथ तीन एएसपी, सात एसीपी और दस थानाधिकारी मौके पर मौजूद हैं. प्रशासन के अनुसार बाजार धीरे-धीरे खुल रहे हैं और सामान्य जनजीवन पटरी पर लौट रहा है. जिला प्रशासन और पुलिस ने आम नागरिकों से शांति बनाए रखने, अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है. फिलहाल चौमूं में हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन प्रशासन पूरी तरह सतर्क है ताकि भविष्य में इस तरह की कोई घटना दोबारा न हो.
About the AuthorJagriti Dubey
With more than 6 years above of experience in Digital Media Journalism. Currently I am working as a Content Editor at News 18 in Rajasthan Team. Here, I am covering lifestyle, health, beauty, fashion, religion…और पढ़ें
Location :
Sikar,Rajasthan
First Published :
December 29, 2025, 15:36 IST
homerajasthan
चौमूं हिंसा पर पुलिस का बड़ा एक्शन! 50 से ज्यादा लोग हिरासत में, क्या है हालात



