Rajasthan
रायल पाटीदार ने अपनाई हाईटेक तकनीक, 25 एकड़ लगाया संतरे का बाग, अब लाखों में कमा रहे मुनाफा

रायल पाटीदार ने अपनाई हाईटेक तकनीक, अब संतरें की खेती से कमा रहे लाखों
Jhalawar Farmer Success Story: झालावाड़ जिले के सनोरिया गांव के किसान रायल पाटीदार ने ऑर्गेनिक संतरा खेती में एक नई मिसाल कायम की है. तीन पीढ़ियों की मेहनत और आधुनिक तकनीक के मेल से उन्होंने 25 एकड़ भूमि में 3000 संतरे के पौधे लगाए हैं, जो अब लाखों की आमदनी दे रहे हैं. रायल ने रासायनिक खाद और कीटनाशकों के बजाय जैविक बैक्टीरिया और फंगीसाइड का उपयोग किया. उनका मॉडल फार्म अब पूरे क्षेत्र के किसानों के लिए प्रेरणा बन चुका है और ऑर्गेनिक उत्पादन को बढ़ावा दे रहा है.
homevideos
रायल पाटीदार ने अपनाई हाईटेक तकनीक, अब संतरें की खेती से कमा रहे लाखों




