Kumar Mangalam Birla ने KBC 17 फिनाले में अमिताभ के लिए गाया गाना

Last Updated:December 29, 2025, 23:25 IST
‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के फिनाले एपिसोड में दर्शकों जब दिग्गज बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिरला की ए्ंट्री हुई तो बिग बी खुद खड़े होकर आए और उन्होंने बिजनेसमैन को सीट पर बैठाया. वह अमिताभ को काफी सालों से जानते हैं. उनके पिता और दादा का भी बिग बी से नाता रहा है. KBC के मंच पर कुमार बिरला ने गाना गाकर अपना सिंगिंग टैलेंट भी जाहिर किया.
ख़बरें फटाफट
सुपर संदूक तक पार कर चुके कुमार बिरला
नई दिल्ली. ‘कौन बनेगा करोड़पति 17’ के फिनाले एपिसोड में जाने माने बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिरला ने समा बांध दिया शो में उन्होंने सवालों का जवाब तो दिया ही, साथ ही उन्होंने बिग बी के लिए गाना भी गाया. इतना ही नहीं उन्होंने अमिताभ की दिल खोलकर तारीफ की और बताया कि इडंस्ट्री में उनके फेवरेट स्टार अमिताभ बच्चन ही हैं और वह उन्हें अपने पिता की तरह मानते हैं.
बिग बी ने जब उनसे पूछा कि इस शो में आने में इतनी देर कैसे लग गई. मुझे ये डर था कि अगर मैं एक भी सही जवाब नहीं दे पाया तो आपको क्या कहूंगा. अमिताभ ने उनकी बेटी अनन्या से भी पूछा कि वाकई कि ये नर्वस थे. उन्होंने कहा कि वह काफी समय से सारी जीके की बुक पढ़ रहे हैं कि कोई जवाब गलत न हो तीन चार हफ्तों से वह पूरी तैयारी कर रहे हैं.
View this post on Instagram



