चरचराती जीभ, लेकिन जबरदस्त फायदा! जंगल की धनिया से 3 पेट रोग होंगे जड़ से खत्म

Last Updated:December 29, 2025, 22:03 IST
वैद्य मान बहादुर के अनुसार नेपाल के जंगल की धनिया सुबह खाली पेट चबाने से गैस, कब्ज और एसिडिटी की समस्या 3 महीने में दूर हो सकती है, आयुर्वेद में इसका बड़ा महत्व है.
Health Tips : यदि आप भी गैस कब्ज एसिडिटी और पेट की समस्या से परेशान हो तो आप जंगल की धनिया खाकर अपनी यह तीन बीमारियों को ठीक कर सकते हैं. वैद्य मान बहादुर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह नेपाल के जंगल की धनिया है, आप सुबह के समय में खाली पेट यदि दो दाने मुंह में रखकर उसे चबा लेते हैं तो आपकी यह समस्या 3 महीने में समाप्त हो जाएगी. आयुर्वेद में इसको बड़ा महत्व दिया गया है आप भी आपके घर पर सुबह के समय में इसको चबा सकते हैं.
एक्सपर्ट वैद्य ने दी जानकारी लोकल 18 की टीम ने जब एक्सपर्ट वैद्य मान बहादुर से बात की तो उन्होंने बताया कि जंगली धनिया ऐसा होता है कि जो तीन बीमारियों को जड़ से खत्म कर देता है. एसिडिटी कब्ज और पेट का दर्द यदि आपको भी हो रहा है तो आप सुबह के समय में खाली पेट जंगली धनिया के दो दाने मुंह में रखकर चबा लीजिए और 1 घंटे तक कुछ भी नहीं खाए पानी भी नहीं पिए. यदि आप ऐसा 3 महीने तक करते हैं तो आपकी गैस एसिडिटी और कब्जे की समस्या दूर हो जाएगी आपके आसपास भी नहीं भटकेगी.
नेपाल के जंगल में पाया जाता है जंगली धनिया यह जंगली धनिया नेपाल के जंगलों में पाया जाता है. यह देखने में हल्के काले रंग का होता है उसको मुंह में रखते ही जीभ पर चरचर शुरू हो जाती है लेकिन यह शरीर के लिए काफी लाभदायक होता है. इसलिए डॉक्टर भी आयुर्वेदिक इसको खाने की सलाह देते हैं. क्योंकि यह ऐसी समस्याओं को दूर करता है कि जिससे अपनी शरीर की समस्याएं दूर हो जाती है. डॉक्टर भी यह जंगली धनिया सुबह के समय में चबाने की सलाह देते हैं. क्योंकि यह धनिया जंगली धनिया होता है और यह शरीर के लिए काफी लाभकारी होता है आयुर्वेद में इसको बड़ा महत्व दिया गया है इसलिए आप भी इसका इस्तेमाल कर अपनी पेट की समस्या एसिडिटी और कब्ज की समस्या को दूर कर सकते हैं.
About the AuthorAmit Singh
7 वर्षों से पत्रकारिता में अग्रसर. इलाहबाद विश्वविद्यालय से मास्टर्स इन जर्नालिस्म की पढ़ाई. अमर उजाला, दैनिक जागरण और सहारा समय संस्थान में बतौर रिपोर्टर, उपसंपादक औऱ ब्यूरो चीफ दायित्व का अनुभव. खेल, कला-साह…और पढ़ें
Location :
Burhanpur,Burhanpur,Madhya Pradesh
First Published :
December 29, 2025, 22:03 IST
homelifestyle
चरचराती जीभ, लेकिन जबरदस्त फायदा! जंगल की धनिया से 3 पेट रोग होंगे जड़ से खत्म



