Rajasthan

न्यू ईयर का मेगा जश्न! जयपुर में उमड़ा सैलानियों का सैलाब, किले-महल से लेकर होटल तक फुल

जयपुर : न्यू ईयर पर जयपुर में पर्यटकों का हुजूम उमड़ पड़ा है. हर साल की तरह इस साल भी जयपुर में न्यू ईयर के सेलीब्रेशन के लिए देश-विदेश से पर्यटक लाखों की संख्या में जयपुर पहुंच रहें हैं जिनमें खासतौर पर जयपुर के किलों महलों पर लोगों की सबसे ज्यादा भीड़ उमड़ रही है, ऐसे ही न्यू ईयर-2026 के स्वागत के लिए जयपुर के किलों महलों से लेकर हॉटलो, रिजार्ट, गेस्ट हाउस, रेस्तरां और मंदिरों में जमकर भीड़ है. इसलिए न्यू ईयर पर पर्यटकों के लिए खास व्यवस्थाएं के साथ सुरक्षा के कढ़े इंतजाम भी किए गए हैं.

पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 3 दिन में लाखों की संख्या में पर्यटक जयपुर पहुंचे हैं. इसलिए बाजारों से लेकर ऐतिहासिक इमारतों पर पर्यटकों का हुजूम देखने को मिल रहा है. जयपुर में सबसे ज्यादा हवामहल, आमेर फोर्ट, नाहरगढ़ दुर्ग, जयगढ़ फोर्ट, जलमहल, जंतर-मंतर और अल्बर्ट हॉल संग्रहालय पर सबसे ज्यादा लोग घूमने पहुंचे हैं. हर साल की तरह इस साल भी जयपुर में क्रिसमस, शीतकालीन अवकाश और न्यू ईयर पर रिकार्ड पर्यटक जयपुर पहुंच रहें हैं. क्रिसमस के बाद से ही जयपुर में हर रोज 40 से 50 हजार पर्यटक आ रहे हैं. इनमें लगभग 30 से 35 प्रतिशत सैलानी विदेशी हैं और भारत के अलग-अलग शहरों से भी भारी संख्या में पर्यटक जयपुर न्यू ईयर का सेलीब्रेशन मनाने पहुंचे हैं.

इस बार जयपुर में न्यू ईयर हॉलिडे टूरिज्म चरम परइस साल जयपुर में न्यू ईयर पर सिर्फ ऐतिहासिक इमारतें ही नहीं बल्कि जयपुर के भव्य चारदीवारी बाजार, प्राचीन ऐतिहासिक मंदिर, नाहरगढ़, कूकस और ढूंढ की पहाड़ियों और ऐडवेंचर स्पॉट बायोलॉजिकल पार्क, लेपर्ड रिजर्व, फेमस बांध, तालाबों पर भी पर्यटकों की जमकर भीड़ उमड़ रही हैं. जयपुर में दिसंबर माह में पर्यटकों की संख्या पिछले तीन महिने से सबसे ज्यादा हैं. ऐतिहासिक इमारतों पर पर इस कदर भीड़ हैं की टिकटों के लिए लम्बी लम्बी लाइने लगी हैं. साथ ही शहर के बेस्ट हॉटलों में हेरिटेज वॉक, लाइट एंड साउंड शो, डीजे पार्टी भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई है जहां जमकर बुकिंग हो रही है. पर्यटन विभाग के अनुसार होटल ऑक्यूपेंसी 90 प्रतिशत से अधिक पहुंच चुकी है, जिसके चलते न्यू ईयर पर जयपुर सीटी राजस्थान के सबसे बेहतरीन पर्यटन, पिकनिक और घूमने के लिए लोगों की पहली पसंद बन गया है. न्यू ईयर पर जयपुर में दिल्ली, मुंबई, कलकत्ता, बैंगलोर, लखनऊ जैसे बडे शहरों से सबसे ज्यादा पर्यटक जयपुर पहुंच रहे हैं.

न्यू ईयर पर पर्यटकों से बंपर कारोबार न्यू ईयर पर हर साल जयपुर में पर्यटकों की भारी भीड़ के चलते बाजारों में भी बंपर कारोबार होता है ऐसे ही इस साल भी लोगों को भारी पर्यटकों की वजह से लाखों-करोड़ों का कारोबार होने की उम्मीद है, जयपुर में हॉटलो से लेकर वाहनों, छोटे दुकानदारों जैसे बाजारों में बंपर कारोबार हो रहा हैं. जयपुर में बजट क्लास और स्टार कैटेगिरी की होटलों की संख्या अनुमानित 3 हजार है. जहां न्यू ईयर पर बंपर कारोबार होने की उम्मीद है. साथ ही 1 जनवरी से न्यू ईयर पर जयपुर में पर्यटकों के लिए ऐतिहासिक स्मारकों और संग्रहालयों की टिकट दरों में बढ़ोतरी होगी. जिसके बाद जयपुर की प्रमुख ऐतिहासिक इमारतों जैसे आमेर महल में भारतीय पर्यटकों के लिए प्रवेश शुल्क 100 रूपए से बढ़ाकर 200 रुपये होगा, इसी तरह अल्बर्ट हॉल संग्रहालय में भारतीय पर्यटकों के लिए टिकट दर 50 रूपए से बढ़ाकर 100 रुपए किया जाएगा. जिसके चलते पर्यटकों के बूम से जमकर कारोबार होगा.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj