न्यू ईयर से पहले श्रीलीला ने किए तिरुमाला मंदिर में दर्शन, लाइन में दिखीं खड़ी, मची अफ़रा-तफ़री

न्यू ईयर से पहले श्रीलीला ने किए तिरुमाला मंदिर में दर्शन, लाइन में दिखीं खड़ी, मची अफ़रा-तफ़री
श्रीलीला नए साल से बिल्कुल पहले आज वैकुंठ एकादशी के मौके पर तिरुमला मंदिर पहुंचीं. श्रीलीला अपनी दादी और मां के साथ मंदिर में आशीर्वाद लेने पहुंची थी. सोशल मीडिया पर उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. वह अन्य भक्तों के साथ लाइन में लगी हैं. श्रीलीला के आगे उनकी मां लाइन में लगी हैं. श्रीलीला रेड कलर के आउटफिट में पहुंची थीं. उन्होंने लाल रंग का दुपट्टा भी कैरी किया हुआ था. एक अन्य क्लिप में देखा गया कि मंदिर में दर्शन के दौरान उस समय अफरातफरी मच गई जब फैंस श्रीलीला की एक झलक पाने के लिए इकट्ठा हो गए और भीड़ उनके चारों ओर जमा हो गई. वीडियो और तस्वीरों में दिखा कि श्रीलीला अपनी दादी को पास में पकड़े हुए थीं, जबकि उनके सुरक्षा गार्ड भीड़ को रास्ते से हटाने की कोशिश कर रहे थे.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
न्यू ईयर से पहले श्रीलीला ने किए तिरुमाला मंदिर में दर्शन, लाइन में दिखीं खड़ी, मची अफ़रा-तफ़री




