एमपी के बाद राजस्थान में मरीज-डॉक्टर के बीच भिड़ंत, बीकानेर के पीबीएम अस्पताल में हंगामा, वीडियो वायरल

Last Updated:December 30, 2025, 12:53 IST
Bikaner PBM Hospital Viral Video: बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में देर रात मरीज और डॉक्टरों के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया. इलाज और व्यवहार को लेकर शुरू हुई कहासुनी हाथापाई में बदल गई. वायरल वीडियो में डॉक्टर और स्टाफ पर मरीज के साथ बदसलूकी और मारपीट के आरोप लगे हैं. हंगामा बढ़ने पर सुरक्षाकर्मियों ने हस्तक्षेप कर स्थिति संभाली. अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
ख़बरें फटाफट
बीकानेर स्थित पीबीएम अस्पताल में डॉक्टर-मरीज के बीच मारपीट का वीडियो वायरल
बीकानेर. अस्पतालों में मरीज और डॉक्टरों के बीच कहासुनी से लेकर मारपीट की घटना आम हो गई है. हाल ही में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के एक सरकारी अस्पताल में एक डॉक्टर पर 77 वर्षीय बुजर्ग मरीज को थप्पड़ मारने और फर्श पर घसीटने का आरोप लगा था. वायरल हुए उस वीडियो के बाद डॉक्टर को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था. उस घटना में भी मरीज ने इलाज में देरी की शिकायत की थी, जिस पर विवाद बढ़ा और मारपीट हुई. एमपी के बाद अब राजस्थान के बीकानेर से भी ऐसा ही ममाला सामने आया है.
बीकानेर के पीबीएम अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में देर रात मरीज और डॉक्टरों के बीच मारपीट का सनसनीखेज मामला तेजी से वायरल हो रहा है. मरीज के व्यवहार को लेकर शुरू हुआ विवाद हाथापाई में बदल गया, जिसमें डॉक्टरों पर मरीज को बाल पकड़कर मारपीट करने का आरोप लगा. हंगामा बढ़ने पर अस्पताल के सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव किया, जिसके बाद स्थिति नियंत्रण में आई.
वीडियो में मरीज के साथ बदसलूकी करते दिखे डॉक्टर और स्टॉफ
वीडियो में साफ दिख रहा है कि ट्रॉमा सेंटर में भर्ती एक मरीज के साथ डॉक्टर और स्टाफ ने कथित तौर पर बदसलूकी की. मरीज के परिजनों का आरोप है कि इलाज में देरी और व्यवहार की शिकायत पर बात बढ़ी और मारपीट हो गई. वायरल क्लिप में मरीज को बालों से पकड़कर खींचते और थप्पड़ मारते हुए देखा जा सकता है. इस घटना ने एक बार फिर सरकारी अस्पतालों में मरीजों और मेडिकल स्टाफ के बीच संवाद की कमी को सामने लाया. पीबीएम अस्पताल, जो बीकानेर संभाग का सबसे बड़ा सरकारी अस्पताल है, में आए दिन ऐसे विवाद सामने आते रहते हैं, जो मरीजों की सुरक्षा और स्टाफ की जिम्मेदारी पर सवाल उठाते हैं.
हंगामे के चलते वार्ड में मच गई अफरा-तफरी
अस्पताल सूत्रों के अनुसार, घटना देर रात की है जब ट्रॉमा सेंटर में इमरजेंसी मरीजों की भीड़ थी. मरीज के परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही और अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया, जबकि स्टाफ का कहना है कि मरीज या परिजनों की ओर से पहले अभद्रता हुई. हंगामा इतना बढ़ गया कि वार्ड में अफरा-तफरी मच गई. सुरक्षाकर्मियों के आने के बाद मामला शांत हुआ, लेकिन परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की बात कही. अस्पताल प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि की जा रही है. पीबीएम अस्पताल में पहले भी मरीजों-परिजनों और स्टाफ के बीच झड़पें हो चुकी हैं, जिससे मैनेजमेंट की कमियां बार-बार उजागर होती रही है.
About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Bikaner,Rajasthan
First Published :
December 30, 2025, 12:53 IST
homerajasthan
एमपी के बाद राजस्थान के अस्पताल में बवाल, मरीज-डॉक्टर भिड़ंत का वीडियो वायरल



