भीलवाड़ा में दुर्लभ राजहंस का रेस्क्यू

Last Updated:December 30, 2025, 10:49 IST
Bhilwara News: भीलवाड़ा के शास्त्रीनगर में घायल मिले साइबेरियाई राजहंस (ग्रेलेग गूज) को वन विभाग ने रेस्क्यू कर लिया है. पक्षी के पंख में चोट थी. जिसका उपचार पशु चिकित्सालय में चल रहा है. स्वस्थ होने पर उसे वापस जलाशय में छोड़ दिया जाएगा.
ख़बरें फटाफट
भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा शहर के शास्त्रीनगर क्षेत्र में सोमवार को उस समय चर्चाओं का दौर शुरू हो गया. जब एक घर के बाहर दुर्लभ प्रवासी पक्षी राजहंस घायल अवस्था में पाया गया. राजहंस के पंखों में चोट होने के कारण वह उड़ने में पूरी तरह असमर्थ था. जिससे उसकी जान को खतरा बना हुआ था. स्थानीय निवासियों की सूचना पर वन विभाग और पर्यावरण प्रेमियों ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया.
वन विभाग के अधिकारी सोहनलाल ने जानकारी दी कि शास्त्रीनगर के बी-365 क्षेत्र में महावीर प्रसाद जैन के घर के पास यह राजहंस दिखाई दिया था. पक्षी के पंखों में गहरे घाव थे. घटना की जानकारी मिलते ही जलधारा विकास संस्थान के अध्यक्ष महेश चंद्र नवहाल को सूचित किया गया. इसके बाद वन विभाग की टीम और संस्थान के सदस्य मौके पर पहुँचे. टीम ने पूरी सावधानी के साथ पक्षी को रेस्क्यू किया और उसे तुरंत स्थानीय पशु चिकित्सालय ले जाया गया. जहाँ अब उसका उपचार जारी है.
साइबेरिया से आता है यह खास मेहमानजलधारा विकास संस्थान के अध्यक्ष महेश चंद्र नवहाल ने बताया कि इस पक्षी को ‘ग्रेलेग गूज’ (Greylag Goose) के नाम से जाना जाता है. यह सर्दियों के मौसम में साइबेरिया से हजारों किलोमीटर की लंबी यात्रा तय कर भारत आता है. इस पक्षी की उड़ान क्षमता विलक्षण होती है और इसे दुनिया की सबसे ऊँची चोटी माउंट एवरेस्ट के ऊपर भी उड़ते हुए देखा गया है. लाल चोंच और लाल पैरों वाला यह सुंदर पक्षी पूरी तरह शाकाहारी होता है और नर्म घास की जड़े व पत्तियां खाना पसंद करता है.
स्वस्थ होने पर जलाशय में छोड़ा जाएगावन विभाग के अनुसार. फिलहाल राजहंस को विभाग की निगरानी में रखा गया है. पशु चिकित्सकों द्वारा उसके घावों का इलाज किया जा रहा है. जैसे ही राजहंस पूरी तरह स्वस्थ हो जाएगा और उड़ने के काबिल बन जाएगा. उसे जिले के किसी सुरक्षित वन क्षेत्र या उपयुक्त जलाशय में छोड़ दिया जाएगा. ताकि वह अपने प्राकृतिक वातावरण में लौट सके. स्थानीय लोगों ने समय पर रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग की सराहना की है.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Bhilwara,Bhilwara,Rajasthan
First Published :
December 30, 2025, 10:49 IST
homerajasthan
भीलवाड़ा: घर के आंगन में अचानक आया ‘एवरेस्ट का राजा’! नजारा देख परिवार के…



