हरभजन मान सिंगिंग नहीं एक्टिंग में भी हैं धुरंधर, आवाज से पंजाबी सिनेमा को दी नई पहचान, 1 गाने ने बनाया था स्टार

Last Updated:December 31, 2025, 04:01 IST
पंजाबी म्यूजिक और सिनेमा की दुनिया का बड़ा नाम रह चुके हरभजन मान, आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. अपनी आवाज और अभिनय के दम पर उन्होंने पंजाबी इंडस्ट्री को नई दिशा दी. एक साधारण गांव से निकलकर उन्होंने न सिर्फ हिट गाने दिए, बल्कि पंजाबी फिल्मों को भी नई पहचान दिलाई. साल 1992 में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने एल्बम ‘चिट्ठियां नीं चिट्ठियां’ से की. लेकिन असली पहचान उन्हें 1999 में आए एल्बम ‘ओए होए’ से मिली थी.
ख़बरें फटाफट
कभी करते थे दिलों पर राज
नई दिल्ली. पंजाबी म्यूजिक और सिनेमा की दुनिया में कुछ कलाकार ऐसे हैं, जिन्होंने अपनी मेहनत और जुनून से पूरी इंडस्ट्री की दिशा ही बदलकर रख दी. हरभजन मान भी उन्हीं में से एक हैं. आज उन्हें सिर्फ एक मशहूर सिंगर ही नहीं, बल्कि पंजाबी सिनेमा को दोबारा पहचान दिलाने वाले कलाकार के तौर पर भी देखा जाता है.
हरभजन मान के गानों ने लोगों के दिलों को छुआ, तो उनकी फिल्मों ने पंजाबी संस्कृति और कहानियों को बड़े पर्दे तक पहुंचाया. उनकी वजह से पंजाबी सिनेमा को एक नया दौर मिला और देश ही नहीं, विदेशों में रहने वाले पंजाबी दर्शकों से भी जबरदस्त जुड़ाव बना.
1980 में रखा था संगीत की दुनिया में कदम
हरभजन मान का जन्म 30 दिसंबर 1965 को पंजाब के बठिंडा जिले के खेमुआना गांव में हुआ था. वह एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते थे, लेकिन संगीत बचपन से ही उनकी जिंदगी का अहम हिस्सा रहा. स्कूल के प्रोग्राम और गांव के आयोजनों में गाते हुए उन्होंने अपनी पहचान बनानी शुरू की. साल 1980 में उन्होंने म्यूजिक की दुनिया में कदम रखा. शुरुआती दिनों में वह छोटे स्टेज शो और लोकल कार्यक्रमों तक ही सीमित थे, लेकिन उनके सपने काफी बड़े थे.
इस एलबम से मिली असली पहचान
साल 1992 में उन्होंने पेशेवर तौर पर अपने करियर की शुरुआत एल्बम ‘चिट्ठियां नीं चिट्ठियां’ से की. हालांकि असली पहचान उन्हें 1999 में आए एल्बम ‘ओए होए’ से मिली. इस एल्बम ने हरभजन मान को रातों-रात पंजाबी म्यूजिक इंडस्ट्री का स्टार बना दिया. इसके बाद उन्होंने ‘जग जयोदया दे मेले’, ‘सतरंगी पींघ’ और ‘मौज मस्तियां’ जैसे कई सुपरहिट गाने दिए. उनकी आवाज की मिठास और जोश ने हर उम्र के श्रोताओं को अपना दीवाना बना लिया.
सिंगिंग ही नहीं एक्टिंग में हैं धुरंधर
म्यूजिक में सफलता के बाद हरभजन मान ने फिल्मों का रुख किया. साल 2002 में पंजाबी फिल्म ‘जी आयां नूं’ से उन्होंने एक्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद ‘असां नूं मान वतना दा’, ‘दिल अपना पंजाबी’, ‘मिट्टी वाजां मारदी’, ‘मेरा पिंड माय होम’, ‘जग जयोदया दे मेले’ और ‘हीर-रांझा’ जैसी फिल्मों में उन्होंने यादगार अभिनय किया. इन फिल्मों ने पंजाबी सिनेमा को नई पहचान दी और विदेशों में बसे पंजाबी दर्शकों के बीच भी जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की.
बता दें कि हरभजन मान की फिल्मों में हमेशा पंजाबी मिट्टी की खुशबू और संस्कृति की झलक देखने को मिली. यही वजह है कि उन्हें पंजाबी सिनेमा के रिवाइवल का चेहरा कहा जाता है. उनके काम को कई पुरस्कारों से भी सम्मानित किया गया है. अपनी लगातार मेहनत और समर्पण के दम पर उन्होंने न सिर्फ खुद पहचान बनाई, बल्कि कई नए कलाकारों के लिए भी रास्ता खोला. आज हरभजन मान पंजाबी म्यूजिक और सिनेमा दोनों के लिए एक प्रेरणा बन चुके हैं.
About the AuthorMunish Kumar
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 31, 2025, 04:01 IST
homeentertainment
हरभजन मान सिंगिंग नहीं एक्टिंग में भी हैं धुरंधर, इंडस्ट्री को दी नई पहचान



