गोल्ड-सिल्वर प्राइस राजस्थान: राजस्थान में चांदी ने लगाई 1000 की छलांग, सोने के भाव गिरे, जानें जयपुर-उदयपुर का लेटेस्ट रेट

Rajasthan Gold Silver Price: राजस्थान में बुधवार को सोने और चांदी की कीमतों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिला. जहां एक ओर चांदी की कीमतों में तेज उछाल दर्ज किया गया, वहीं दूसरी ओर सोने के भाव में गिरावट देखने को मिली. राजस्थान सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, बुधवार को चांदी की कीमत में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी हुई, जबकि सोना 1,000 रुपये सस्ता हो गया.
बुधवार को शुद्ध चांदी की कीमत 2,29,600 रुपये प्रति किलो रही, जबकि 18 कैरेट चांदी का भाव 2,28,200 रुपये दर्ज किया गया. इससे पहले मंगलवार को शुद्ध चांदी की कीमत 2,28,600 रुपये थी. यानी महज एक दिन में ही चांदी के भाव में उल्लेखनीय तेजी देखने को मिली.
राजस्थान के सर्राफा बाजार में सोना का रेट
सोने की बात करें तो बुधवार को 24 कैरेट सोने का भाव 1,35,500 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा. वहीं 23 कैरेट जेवराती सोना 1,30,000 रुपये और 22 कैरेट सोना 1,24,660 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार करता नजर आया. मंगलवार को शुद्ध सोने की कीमत 1,36,700 रुपये थी, जिससे साफ है कि एक ही दिन में सोने के दाम में गिरावट दर्ज की गई. इन सभी कीमतों पर ग्राहकों को 3 प्रतिशत अतिरिक्त जीएसटी देना होगा.
राजस्थान के प्रमुख शहरों में सोना-चांदी के भाव
राजस्थान के प्रमुख शहरों में बुधवार को सोने-चांदी के भाव अलग-अलग रहे. जयपुर में शुद्ध चांदी 2,29,500 रुपये और 24 कैरेट सोना 1,35,400 रुपये रहा. जोधपुर और उदयपुर में शुद्ध चांदी 2,29,600 रुपये तथा 24 कैरेट सोना 1,35,500 रुपये दर्ज किया गया. कोटा में चांदी 2,29,550 रुपये और सोना 1,35,450 रुपये रहा, जबकि अजमेर में चांदी 2,29,580 रुपये और सोना 1,35,480 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया.
सोना-चांदी के रेट में उतार-चढ़ाव जारी
राजस्थान के सर्राफा बाजार में बुधवार को राजस्थान के सर्राफा बाजार में हल्का उतार-चढ़ाव बने रहने की संभावना है. निवेशक और गहनों के कारोबारी रोजाना की तरह बाजार पर नजर बनाए हुए हैं, ताकि सही समय पर खरीद और बिक्री का फैसला लिया जा सके. चांदी की कीमत में अचानक आई तेजी और सोने में गिरावट ने आम निवेशकों और ग्राहकों को सतर्क कर दिया है.



