2025 में इमरजेंसी, द डिप्लोमैट, केसरी 2, फुले की सच्ची कहानियां

Last Updated:December 31, 2025, 06:00 IST
Bollywood Films Based On Real Events: साल 2025 बॉलीवुड के लिए खास रहा, क्योंकि कई फिल्में सच्ची घटनाओं और ऐतिहासिक व्यक्तियों की जीवन गाथा पर बनीं और सिनेमाघरों में छा गईं. ये फिल्में न सिर्फ दर्शकों का मनोरंजन करने बल्कि कई रिकॉर्ड तोड़ने में भी सफल रहीं. इस साल सच्ची घटनाओं पर बनी फिल्मों की लिस्ट काफी लंबी है.

साल 2025 में बॉलीवुड ने सच्चाई की ताकत को पर्दे पर उतारा. ‘इमरजेंसी’ में कंगना ने इंदिरा गांधी के दौर की उथल-पुथल दिखाई, तो ”द डिप्लोमैट’ ने राजनयिक साहस की कहानी बुनी. ‘केसरी चैप्टर 2’ ने जलियांवाला की अनकही कहानी सुनाई. वहीं, ‘120 बहादुर’ ने फिल्म के जरिए रेजांगला के शहीदों को सलाम किया. ‘फुले’ ने सामाजिक सुधारकों की प्रेरणा दी और ‘होमबाउंड’ ने कोविड के समय की संघर्ष को बखूबी पर्दे पर पेश किया.

इमरजेंसी :- साल की शुरुआत हुई ‘इमरजेंसी’ से, जो 17 जनवरी को रिलीज हुई. कंगना रनौत के निर्देशन में बनी ‘इमरजेंसी’ पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के जीवन और 1975-77 के आपातकाल पर आधारित है. कंगना ने फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका निभाई, जबकि अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े जैसे एक्टर्स भी महत्वपूर्ण किरदार में दिखे. यह फिल्म राजनीतिक ड्रामा के रूप में विवादों में भी रही, लेकिन इतिहास के काले दौर को दिखाने के लिए सराही गई. फिल्म पहले पिछले साल जून (2024 जून) में रिलीज होने वाली थी. फिर इसकी रिलीज डेट को पोस्टपोन कर के सितंबर तक बढ़ा दिया गया था, लेकिन विवादों में फंसी फिल्म तब भी रिलीज नहीं हो पाई,. कई बार डेट टलने के बाद इस साल जनवरी में आखिरकार फिल्म सिनेमाघरों तक पहुंच पाई.

केसरी चैप्टर 2 :- जलियांवाला बाग की अनकही कहानी ‘केसरी चैप्टर 2’ 18 अप्रैल को रिलीज हुई. फिल्म में अक्षय कुमार ने सी. शंकरन नायर की भूमिका निभाई, जो जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ अदालत में लड़े थे. यह फिल्म साल 1919 के नरसंहार की अनकही कहानी और न्याय की लड़ाई दिखाती है.
Add as Preferred Source on Google

फुले:- 19वीं सदी के समाज सुधारक ज्योतिराव फुले और उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित फुले 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. अनंत महादेवन निर्देशित इस फिल्म में प्रतीक गांधी ने ज्योतिराव और पत्रलेखा ने सावित्रीबाई की भूमिका निभाई है. यह जोड़ा जाति भेदभाव, महिलाओं की शिक्षा और विधवा पुनर्विवाह जैसे मुद्दों पर लड़ाई लड़ता है. साल 1848 में भारत की पहली बालिका विद्यालय खोलने से लेकर सामाजिक क्रांति तक की कहानी दिखाई गई है.फिल्म विवादों में भी घिरी, इसके बावजूद प्रतीक और पत्रलेखा के अभिनय की सराहना हुई.

द बंगाल फाइल्स:- हिंदू नरसंहार पर बनी ‘द बंगाल फाइल्स’ का निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री ने किया है. फिल्म 1946 के डायरेक्ट एक्शन डे, ग्रेट कलकत्ता किलिंग्स और नोआखाली दंगों पर आधारित है. मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अनुपम खेर, दर्शन कुमार, सिमरत कौर समेत अन्य एक्टर्स अहम भूमिकाओं में हैं. 5 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म विवादों में भी रही. द बंगाल फाइल्स इस साल की सबसे विवादित फिल्मों में से एक है.

हक :- यामी गौतम और इमरान हाशमी की फिल्म ‘हक’ 7 नवंबर को रिलीज हुई. यह कोर्टरूम ड्रामा शाह बानो बेगम केस से प्रेरित है, जो मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों और रखरखाव की लड़ाई दिखाता है.

होमबाउंड :- ईशान खट्टर, जान्हवी कपूर और विशाल जेठवा स्टारर ‘होमबाउंड’ कोविड 19 लॉकडाउन के दौरान प्रवासी मजदूरों की संघर्षपूर्ण यात्रा और दोस्ती पर आधारित है. नीरज घेवान के निर्देशन में बनी फिल्म की तारीफ हुई.

द डिप्लोमैट :- एक्टर जॉन अब्राहम की ‘द डिप्लोमैट’ 14 मार्च को आई. जॉन अब्राहम और सादिया खतीब स्टारर यह फिल्म उज्मा अहमद की सच्ची कहानी से प्रेरित है, जहां एक भारतीय महिला को पाकिस्तान में जबरन शादी के बाद भारतीय राजनयिक बचाकर लाते हैं. शिवम नायर के निर्देशन में बनी यह राजनीतिक थ्रिलर कूटनीति और साहस के साथ कहानी को बखूबी पर्दे पर पेश करती है.

हरि हर वीरा मल्लु :- पवन कल्याण की ‘हरि हर वीरा मल्लु’ 24 जुलाई को रिलीज हुई. यह फिल्म 17वीं सदी के योद्धा वीर मल्लु पर आधारित है, जो मुगलों से कोहिनूर हीरा चुराने की साहसिक यात्रा पर निकलता है. पवन कल्याण के साथ फिल्म में बॉबी देओल और निधि अग्रवाल भी हैं. यह दक्षिण की बड़ी फिल्मों में शुमार रही.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 31, 2025, 06:00 IST
homeentertainment
2025 में सच्ची घटनाओं पर बनीं फिल्मों का रहा बोलबाला, किसी पर जमकर मचा विवाद



