भरतपुर में मनाएं न्यू ईयर

Last Updated:December 31, 2025, 08:11 IST
Bharatpur Bird Sanctuary Guide:भरतपुर में नए साल का जश्न इस बार अनोखा होगा. साइबेरियाई पक्षियों की चहचहाहट और केवलादेव पार्क की शांति पर्यटकों को लुभा रही है. साइकिल सफारी और ई-रिक्शा के जरिए लोग प्रकृति का आनंद ले सकते हैं.
ख़बरें फटाफट
भरतपुर. अगर आप भी इस न्यू ईयर कहीं खास और सुकून भरी जगह पर घूमने का प्लान बना रहे हैं. तो पक्षियों के शहर भरतपुर का रुख कर सकते हैं. यहाँ न्यू ईयर का जश्न आप शोर-शराबे और भीड़ से दूर प्रकृति और पक्षियों के बीच मना सकते हैं. यह शहर अपनी अनोखी पहचान और विश्व प्रसिद्ध पक्षी अभयारण्य (केवलादेव नेशनल पार्क) के कारण देश-विदेश के पर्यटकों को आकर्षित करता है. सर्दियों के मौसम में यहाँ का नजारा किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता. जब हजारों की संख्या में प्रवासी पक्षी यहाँ पहुँचते हैं.
विदेशी मेहमानों के बीच मनेगा जश्नन्यू ईयर के मौके पर यह पक्षी नगरी खास तौर पर जीवंत नजर आती है. ठंड बढ़ते ही साइबेरिया. यूरोप. चीन और मध्य एशिया से आने वाले प्रवासी पक्षी यहाँ डेरा डाल लेते हैं. झीलों और जलाशयों में तैरते रंग-बिरंगे पक्षी. पेड़ों पर चहचहाहट और खुले आसमान में उड़ते पक्षियों के झुंड पर्यटकों का मन मोह लेते हैं. सुबह के समय पक्षियों की आवाजों के बीच उगता सूरज एक अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता है. जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से यहाँ पहुँचते हैं.
सफारी और फोटोग्राफी का आनंदयहाँ घूमने आने वाले सैलानी साइकिल सफारी. ई-रिक्शा और पैदल भ्रमण के जरिए पक्षियों को बेहद करीब से देख सकते हैं. कैमरा प्रेमियों और नेचर फोटोग्राफरों के लिए यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है. न्यू ईयर पर कई पर्यटक अपने परिवार और दोस्तों के साथ यहाँ पहुँचकर प्रकृति के बीच नए साल की शुरुआत करते हैं. पक्षियों के बीच समय बिताना न केवल सुकून देता है. बल्कि मानसिक तनाव से भी राहत पहुँचाता है.
पर्यटकों के लिए विशेष इंतजामन्यू ईयर के दौरान यहाँ पर्यटकों की संख्या में अच्छी खासी बढ़ोतरी होती है. प्रशासन और पार्क विभाग की ओर से पर्यटकों की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं. साफ-सफाई. गाइड की व्यवस्था और पक्षियों की सुरक्षा पर खास ध्यान दिया जाता है. यहाँ आने वाले पर्यटकों को होटल और गेस्ट हाउस में पहले से बुकिंग कराने की सलाह दी जाती है. स्थानीय बाजारों में भी रौनक बढ़ गई है. जहाँ सैलानी हस्तशिल्प और पारंपरिक स्वाद का आनंद ले रहे हैं.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Bharatpur,Bharatpur,Rajasthan
First Published :
December 31, 2025, 08:11 IST
homerajasthan
पार्टी-क्लब छोड़िए! इस न्यू ईयर आइए पक्षियों के स्वर्ग में! भरतपुर का अद्भुत…



