तूफानों से गुजरे पर 13 साल से बरकरार है प्यार, हिना ने बताया रॉकी संग रिश्ते का असली राज, फीजिकल इंटिमेसी पर कही ये बात

Last Updated:December 31, 2025, 08:52 IST
हिना खान और रॉकी जायसवाल इन दिनों मालदीव वेकेशन पर हैं. सोशल मीडिया पर उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया और पोस्ट के साथ उन्होंने एक लंबा नोट भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने इंटिमेसी का असली मतलब समझाया. उन्होंने बताया कि उनके और रॉकी के बीच 13 साल से ज्यादा के रिश्ते में प्यार कैसे जिंदा रहता है. 
नई दिल्ली. टीवी की ‘अक्षरा’ यानी हिना खान और रॉकी जायसवाल की लव स्टोरी इंडस्ट्री की सबसे प्यार लव स्टोरीज में से एक हैं. दोनों लंबे समय तक रिलेशनशिप में रहे. कैंसर की जंग के बीच हिना और रॉकी दोनों ने एक दूसरे को अपना जीवन साथी बना लिया. हिना कई बार ये बयां कर चुकी हैं कि इस मुश्किल घड़ी में रॉकी ने उन्हें हारने नहीं दिया और हर वक्त उनका साथ निभाया. हिना खान एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. इस बार वजह न तो कोई नया प्रोजेक्ट है और न ही कोई विवाद, बल्कि उनके रिश्ते को लेकर कही गई वह बातें हैं, जिन्होंने फैंस के दिल को छू लिया है. फोटो साभार-@rockyj1/Instagram

हिना खान और रॉकी जायसवाल लगातार अपनी लग्जरी ट्रिप की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर साझा कर रहा है. इन्हीं में से एक वीडियो में रॉकी ने हिना के लिए एक रोमांटिक नोट लिखा, जिसको देख हिना भावुक हो गईं. उन्होंने एक लंबा पोस्ट लिखा और बताया कैसे रॉकी पिछले 13 सालों से उन्हें प्यार और स्पेशल फील कराने में लगे हुए हैं. हिना ने लिखा, ‘यह उनके प्यार जताने का एक तरीका है, यह उनकी लव लैंग्वेज है जो 10 साल से ज्यादा समय से चली आ रही है. उन्होंने बताया कि रॉकी दुनिया में कहीं भी ट्रैवल करें, उनके लिए ऐसे छोटे-छोटे लव नोट्स छोड़ना नहीं भूलते. फोटो साभार-@rockyj1/Instagram

हिना खान ने अपने पोस्ट में यह भी लिखा कि जब आपका पति आपकी मेहनत को पहचानता है, आपको उसी शिद्दत से प्यार करता है… बल्कि हर गुजरते साल के साथ और ज्यादा तो वह एहसास बेहद खास होता है. उन्होंने साफ कहा कि 13 साल से ज्यादा साथ रहने के बाद भी उनके रिश्ते में प्यार और सम्मान कभी कम नहीं हुआ. फोटो साभार-@rockyj1/Instagram
Add as Preferred Source on Google

हिना खान ने रिश्तों में इंटिमेसी को लेकर एक बेहद परिपक्व और वास्तविक सोच सामने रखी. उन्होंने लिखा कि लंबे रिश्तों में कई बार फिजिकल इंटिमेसी पीछे चली जाती है. इसके कई कारण हो सकते हैं जैसे काम का दबाव, तनाव, दूरी, सेहत, हार्मोनल बदलाव या जिम्मेदारियां. हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि फिजिकल इंटिमेसी गैर-जरूरी नहीं है, लेकिन समय-समय पर रिश्तों में इमोशनल इंटिमेसी ज्यादा अहम भूमिका निभाती है. उनके मुताबिक, किसी रिश्ते को आगे बढ़ाने वाली चीज है. बार-बार एक-दूसरे को चुनना, हर हाल में साथ निभाने की इच्छा और आपसी समझ. फोटो साभार-@rockyj1/Instagram

हिना ने अपने अनुभव साझा करते हुए लिखा कि रिश्ता हमेशा दो तरफा होता है. आप जो देते हैं, वही लौटकर मिलता है. उन्होंने कहा कि उन्होंने और रॉकी ने अपने रिश्ते में अच्छे और बुरे दोनों दौर देखे हैं, लेकिन एक चीज कभी नहीं बदली-एक-दूसरे के लिए प्यार और सम्मान. हिना ने बताया कि रॉकी जायसवाल हमेशा उनके लिए एक मजबूत सहारा रहे हैं. वह उन्हें खुद को खुलकर व्यक्त करने, कमजोर होने और सपोर्ट पाने का मौका देते हैं. हिना ने रॉकी को अपना बेस्ट फ्रेंड बताया और कहा कि उनके साथ वह खुद को सुरक्षित और जीवंत महसूस करती हैं. फोटो साभार-@rockyj1/Instagram

हिना खान के मुताबिक, इंटिमेसी सिर्फ शारीरिक नहीं होती. उनके लिए इसका अर्थ है- गहरा कनेक्शन, आपसी सम्मान, भरोसा, मुश्किल वक्त में एक-दूसरे का साथ देना और बार-बार एक-दूसरे को चुनना. उन्होंने लिखा कि प्यार जताने के लिए बड़े-बड़े इशारों की जरूरत नहीं, छोटे-छोटे जेस्चर भी दिल खुश कर देते हैं. हिना ने यह भी कहा कि रोमांटिक जेस्चर किसी एक जेंडर तक सीमित नहीं होने चाहिए. महिलाओं की भी बराबर जिम्मेदारी है कि वे अपने पार्टनर की जिंदगी को आसान, प्यार और सम्मान से भरा बनाएं. उन्होंने कहा कि असली रिश्ता वही होता है, जहां आप अपने पार्टनर के साथ रियल रह सकें. फोटो साभार-@rockyj1/Instagram

इस साल करवा चौथ पर हिना और रॉकी ने शादी के बाद पहला त्योहार साथ मनाया. इस दौरान सामने आई तस्वीरों में रॉकी जायसवाल का हिना के पैर छूना सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. रॉकी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि जैसे शिव और शक्ति के मिलन से सृष्टि बनी, वैसे ही हिना के जीवन में आने से उनका संसार पूर्ण हुआ. उन्होंने हिना को देवी बताते हुए उनके चरणों में शांति मिलने की बात कही. फोटो साभार-@rockyj1/Instagram

आपको बता दें कि हिना खान और रॉकी जायसवाल की मुलाकात टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट पर हुई थी. हिना जहां शो में अक्षरा का किरदार निभा रही थीं, वहीं रॉकी शो के सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर थे. दोस्ती से शुरू हुआ यह रिश्ता धीरे-धीरे प्यार में बदला और 13 साल की डेटिंग के बाद दोनों ने 2 जून 2025 को मुंबई में एक निजी समारोह में शादी कर ली. फोटो साभार-@rockyj1/Instagram
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 31, 2025, 08:52 IST
homeentertainment
हिना ने बताया रॉकी संग रिश्ते का असली राज, फीजिकल इंटिमेसी पर कही ये बात



