Gardening tips | New Year plant gifts | fragrant plants for home | lucky plants gift | indoor plants New Year | aromatic plants gardening | plant gift ideas | vastu plants New Year

Last Updated:December 31, 2025, 11:59 IST
Gardening Tips: नए साल की शुरुआत अगर हरियाली और खुशबू के साथ हो, तो पूरा साल सकारात्मक ऊर्जा से भरा रहता है. ऐसे में पौधों को गिफ्ट करना एक बेहतरीन और अर्थपूर्ण विकल्प है. खुशबूदार पौधे न सिर्फ घर को महकाते हैं, बल्कि मानसिक शांति और ताजगी भी देते हैं. वास्तु और पर्यावरण के लिहाज से भी ये पौधे शुभ माने जाते हैं. नए साल पर ग्रीन गिफ्ट देकर आप अपनों को सेहत, सौभाग्य और खुशहाली का संदेश दे सकते हैं.
Gardening Tips: साल की पहली सांस अगर खुशबू और रंगों से भरी हो, तो पूरे साल की शुरुआत ही सकारात्मक हो जाती है. ऐसे में नए साल पर घर लाने के लिए ऐसे पौधों को चुनें, जो आंखों को भाएं और मन को महकाएं. अगर किसी को उपहार देने का विचार हो, तो उसकी बगिया के लिए एक खुशबूदार फूलों का पौधा सबसे सजीव और यादगार भेंट बन सकता है. आज हम आपको कुछ ऐसे खास पौधों के बारे में बताएंगे जो बहुत खास है.

जूही: सफेद और सुंदर जूही का पौधा सौंदर्य, पवित्रता और प्रेम का प्रतीक माना जाता है. इसकी तीव्र मीठी सुगंध मन को शांति देती है. छोटे सफेद फूल पूजा, इत्र और सजावट में इसका उपयोग होता हैं. आयुर्वेद में जूही का उपयोग सुगंध, त्वचा और मानसिक स्वास्थ्य के लिए किया जाता है. यह पौधा घर और बगीचे को आकर्षक बनाता है.

प्राजक्ता: यह पौधा बहुत सुंदर होता है. इसकी खुशबू भी मन को भाने वाली होती है. गार्डेनिंग एक्सपर्ट रमेश कुमार ने बताया प्राजक्ता को पारिजात, हरिसिंगार, हरसिंगार, शेफाली, शिउली आदि नामों से भी जाना जाता है. इसका वृक्ष 10 से 15 फीट ऊंचा होता है. इसके फूल, पत्ते और छाल का उपयोग औषधि के रूप में किया जाता है.
Add as Preferred Source on Google

रजनीगंधा: यह एक बारहमासी सदाबहार पौधा है, जिसे निशीगंधा और स्वोर्ड लिली भी कहा जाता है. इसके लंबे, सुगंधित, सफेद फूल रात्रि में अधिक महकते हैं. इत्र उद्योग में इसकी मांग अधिक है. सौंदर्य प्रसाधन, सजावट और धार्मिक कार्यों में इसका व्यापक उपयोग होता है. यह पौधा बागवानी में भी बहुत पसंद किया जाता है. इसके अलावा यह वातावरण को सुगंधित और आकर्षक भी बनाता है.

मोगरा: गार्डेनिंग एक्सपर्ट रमेश कुमार ने बताया कि मोगरा को जैस्मिन या बेला भी कहते हैं, जो अपनी मनमोहक खुशबू के लिए जाना जाता है. इसके औषधीय गुणों के कारण आयुर्वेद में भी इसका उपयोग होता है. वैसे तो इसमें फूल मार्च के आसपास खिलते हैं, लेकिन कुछ किस्में सालभर फूल देती हैं. यह पौधा दिखने में भी बहुत सुंदर होता है और आसानी से उग भेजता है.

गुलाब: इसको फूलों का राजा कहा जाता है. गुलाब कई प्रकार के आते हैं, जिनमें हाईब्रिड भी होते हैं. पर खुशबू के लिए केवल देसी गुलाब, ही घर लेकर आएं. हाईब्रिड केवल दिखने से सुंदर लगते हैं, पर देसी गुलाब सुंदर होने के साथ सुगंध भी देता है. गुलाब के पौधे की थोड़ी सो देखभाल करके इसे आसानी से उगाया जा सकता है. यह घर की बालकनी में भी आसनी से उग जाता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 31, 2025, 11:59 IST
homelifestyle
ग्रीन गिफ्ट ट्रेंड! नए साल पर ये पौधे देंगे खुशहाली, शांति और ताजगी



