जोधपुर के प्रमुख होटल : न्यू ईयर पर जोधपुर के होटल हाउसफुल, पर्यटकों की जबरदस्त भीड़

Last Updated:December 31, 2025, 14:12 IST
Jodhpur News Hindi : नए साल के स्वागत को लेकर जोधपुर के प्रमुख होटल पूरी तरह जश्न के रंग में डूबे नजर आ रहे हैं. ताज हरि पैलेस, रेडिसन, रणबांका पैलेस, मधुरम रॉयल और वेगा बाय द ओज़ोन में भारी बुकिंग दर्ज की गई है. देश-विदेश से आए पर्यटकों के लिए शाही डिनर, लाइव म्यूजिक और भव्य न्यू ईयर सेलिब्रेशन की खास तैयारियां की गई हैं.
नए वर्ष के स्वागत को लेकर होटल ताज हरि पैलेस में खास रौनक देखने को मिल रही है. देश-विदेश से आने वाले पर्यटक यहां की शाही विरासत और लग्जरी सुविधाओं को पहली पसंद बना रहे हैं. होटल के लगभग सभी कमरे पहले से ही बुक हो चुके हैं. न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए विशेष डिनर और लाइव म्यूजिक की व्यवस्था की गई है. ताज हरि पैलेस एक बार फिर जोधपुर की लग्जरी पहचान को मजबूत करता नजर आ रहा है.

जोधपुर के प्रमुख होटल रेडिसन में नए साल से पहले ही हाउसफुल जैसी स्थिति बन गई है. आधुनिक सुविधाओं, शानदार लोकेशन और बेहतरीन सर्विस के कारण पर्यटक यहां रुकना पसंद कर रहे हैं. न्यू ईयर नाइट के लिए यहां खास पार्टी और इवेंट्स आयोजित किए जा रहे हैं. रेडिसन होटल पर्यटकों के बीच खास आकर्षण बना हुआ है. यही नहीं सेलिब्रिटी से लेकर कहीं हस्तियों की पहली पसंद होटल बन चुकी है.

हेरिटेज होटल रणबांका पैलेस में नए साल को लेकर जबरदस्त बुकिंग देखने को मिल रही है. शाही अंदाज, पारंपरिक राजस्थानी सजावट और शांति भरा माहौल पर्यटकों को आकर्षित कर रहा है. होटल के अधिकतर कमरे पहले से आरक्षित हैं. न्यू ईयर पर यहां राजस्थानी संस्कृति से जुड़ा खास आयोजन रखा गया है. रणबांका पैलेस जोधपुर की ऐतिहासिक पहचान को जीवंत करता नजर आ रहा है.
Add as Preferred Source on Google

नए वर्ष के स्वागत को लेकर होटल मधुरम रॉयल में खास उत्साह और चहल-पहल देखने को मिल रही है. बेहतरीन सुविधाओं और पारिवारिक माहौल के कारण यह होटल परिवारों की पहली पसंद बना हुआ है. खान-पान के क्षेत्र में मधुरम रॉयल अपनी अलग पहचान रखता है, जहां मेहमानों को खास और स्वादिष्ट व्यंजनों का अनुभव मिलता है. न्यू ईयर को लेकर इस बार होटल में भव्य आयोजन की तैयारी की गई है, जिसमें विशेष डिनर और मनोरंजक कार्यक्रम शामिल होंगे.

ज़ोन बाय पार्क जिसे अब वेगा बाय द ओज़ोन होटल्स के नाम से भी जाना जाता है इस बार नए साल से पहले युवाओं और कॉर्पोरेट टूरिस्ट्स की खास भीड़ देखने को मिल रही है. स्टाइलिश इंटीरियर, लाइव म्यूजिक और पार्टी थीम इस होटल की पहचान है. होटल के ज्यादातर कमरे पहले से बुक हैं. न्यू ईयर के लिए यहां खास सेलिब्रेशन की तैयारी की गई है, जिसमें विशेष डिनर और मनोरंजक कार्यक्रम शामिल होंगे.
First Published :
December 31, 2025, 14:12 IST
homerajasthan
न्यू ईयर पर जोधपुर के होटल हाउसफुल, पर्यटकों की जबरदस्त भीड़



