Predictions for 2026| 2026 predictions| What are the 2026 Predictions| Baba Vanga| 2026 Predictions: 2026 में बदल जाएगा दुनिया का भूगोल, AI के गुलाम बन जाएंगे इंसान, शिफ्ट होगा ‘बादशाहत’ का ताज

Agency:एजेंसियां
Last Updated:December 31, 2025, 12:12 IST
Predictions for 2026: साल 2026 दस्तक दे रहा है और हर कोई जानना चाहता है कि ये साल आखिर क्या लेकर आ रहा है? साल 2025 में हमने बहुत सी उथल-पुथल देखी, फिर इस साल में क्या होने वाला है? चलिए जानते हैं क्या कहती है बाबा वेंगा की 6 भविष्यवाणियां.
साल 2026 के लिए डरावनी भविष्यवाणी.
Predictions 2026 : साल 2026 दस्तक दे चुका है और सोशल मीडिया के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय मीडिया में बाबा वेंगा से जुड़ी भविष्यवाणियों की चर्चा एक बार फिर तेज हो गई है. बुल्गारिया की नेत्रहीन भविष्यवक्ता वेंगलिया पांडेवा गुश्तेरोवा, जिन्हें बाल्कन की नास्त्रेदमस कहा जाता है. उनका निधन 1996 में हो चुका है, लेकिन उनके नाम से जुड़ी भविष्यवाणियां आज भी वैश्विक घटनाओं से जोड़कर देखी जाती हैं. हालांकि उनकी भविष्यवाणियों का कोई लिखित रिकॉर्ड नहीं है, फिर भी अनुयायियों और मीडिया रिपोर्ट्स के आधार पर 2026 को लेकर 6 प्रमुख दावे बार-बार सामने आ रहे हैं.
एक और बड़े युद्ध का खतरा: बाबा वेंगा से जुड़ी सबसे डरावनी भविष्यवाणी एक बड़े वैश्विक संघर्ष को लेकर है. दावा किया जाता है कि 2026 में अमेरिका, रूस और चीन जैसे महाशक्तियों के बीच तनाव खतरनाक स्तर तक पहुंच सकता है. ताइवान विवाद, रूस-यूक्रेन युद्ध और पश्चिम बनाम पूर्व की खींचतान को इससे जोड़ा जाता है. यह संघर्ष सीमित न रहकर लंबे समय तक चलने वाली वैश्विक अस्थिरता में बदल सकता है.
बदल जाएगा शक्ति का केंद्र: कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, बाबा वेंगा ने वैश्विक शक्ति संतुलन के एशिया की ओर झुकने की बात कही थी. विशेष रूप से चीन के प्रभाव में तेज़ बढ़ोतरी का दावा किया जाता है. 2026 को वह साल बताया जाता है जब एशिया की राजनीतिक और आर्थिक पकड़ पश्चिमी देशों को चुनौती दे सकती है, जिससे दुनिया की भू-राजनीति में बड़ा बदलाव आ सकता है.
उथल-पुथल होगी अर्थव्यवस्था: आर्थिक मोर्चे पर भी 2026 को लेकर चिंताजनक संकेत बताए जाते हैं. इन दावों में बैंकिंग संकट, मुद्रा में गिरावट, शेयर बाजार में उथल-पुथल और महंगाई का दबाव शामिल है. कहा जाता है कि 2025 में शुरू हुई आर्थिक परेशानियां साल 2026 तक और गहरी हो सकती हैं, जिससे आम लोगों की रोज़मर्रा की जिंदगी प्रभावित होगी.
बदलने वाला है धरती का भूगोल: बाबा वेंगा से जुड़ी भविष्यवाणियों में प्राकृतिक आपदाओं का जिक्र भी प्रमुखता से आता है. साल 2026 में भूकंप, ज्वालामुखी विस्फोट, बाढ़ और चरम मौसम की घटनाओं में बढ़ोतरी की बात कही जाती है. कई रिपोर्ट्स में कहा गया है कि ये इतने तगड़े होंगे कि धरती का 7-8 फीसदी भूगोल बदल जाएगा. हालांकि वैज्ञानिक इन घटनाओं को जलवायु परिवर्तन से जोड़ते हैं, लेकिन कथित भविष्यवाणियां लोगों के बीच डर और चिंता को बढ़ा रही हैं.
हम गुलाम, मालिक होगा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस: तकनीक के क्षेत्र में भी एक डरावनी तस्वीर पेश की जाती है. दावा है कि 2026 तक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इतनी तेज़ी से आगे बढ़ेगा कि मानव नियंत्रण पर सवाल खड़े हो सकते हैं. नैतिकता, निर्णय लेने की शक्ति और मशीनों पर निर्भरता जैसे मुद्दे गंभीर बहस का विषय बन सकते हैं.
पुतिन के लिए बुरी खबर! : कुछ व्याख्याओं में रूस सहित कई देशों में नेतृत्व परिवर्तन और राजनीतिक उथल-पुथल की बात कही जाती है. खास तौर पर रूस में नए नेतृत्व के उभार को 2026 से जोड़ा जाता है, जिसका असर यूक्रेन संकट और क्षेत्रीय स्थिरता पर पड़ सकता है. हालांकि ये दावे सिर्फ बाबा वेंगा की कही गई बातों की व्याख्या है, ऐसे में इसे पूरी तरह सच माना नहीं जा सकता.
About the AuthorPrateeti Pandey
में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
First Published :
December 31, 2025, 12:12 IST
homeworld
2026 में बदल जाएगा दुनिया का भूगोल, AI के गुलाम बन जाएंगे इंसान



