Rajasthan
जयपुर के राजसखी फेयर में उमड़ी भीड़, करोड़ों की खरीदारी ने तोड़े रिकॉर्ड

Jaipur Rajsakhi Mela: न्यू ईयर के मौके पर जयपुर में आयोजित राजसखी फेयर में सस्ती शॉपिंग के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी. लोगों ने यहां डेकोर, हैंडीक्राफ्ट और फूड आइटम्स पर करोड़ों रुपये की खरीदारी की. खास बात यह है कि देश के 24 राज्यों से कारीगर अपने अनोखे उत्पाद लेकर पहुंचे हैं, जिससे मेले को राष्ट्रीय पहचान मिली है. किफायती दाम, देसी कला और विविध व्यंजनों के चलते राजसखी फेयर जयपुरवासियों की पहली पसंद बना हुआ है.



