बॉलीवुड के वो ब्लॉकबस्टर सॉन्ग, जिनके बिना अधूरी है हर पार्टी, माधुरी का गाना तो थिरकने पर कर देता है मजबूर

Last Updated:December 31, 2025, 17:55 IST
नए साल के जश्न को यादगार बनाना है, तो सबसे पहले प्लेलिस्ट तैयार होनी चाहिए. 31 दिसंबर की रात बिना म्यूजिक के अधूरी लगती है और सही गाने मिल जाएं, तो पार्टी का मूड अपने आप सेट हो जाता है. बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के ये धमाकेदार सॉन्ग्स न्यू ईयर सेलिब्रेशन में ऐसी एनर्जी भर देंगे कि डांस फ्लोर छोड़ने का मन ही नहीं करेगा.
नई दिल्ली. साल 2025 का आज आखिरी दिन है और नए साल के स्वागत को लेकर हर तरफ जश्न का माहौल बना हुआ है. लोग बीते साल की यादों को समेटते हुए 2026 को नई उम्मीदों और खुशियों के साथ अपनाने के लिए तैयार हैं. ऐसे में न्यू ईयर सेलिब्रेशन बिना म्यूजिक के अधूरा सा लगता है.

अगर आप भी न्यू ईयर पार्टी की तैयारी कर रहे हैं, तो हम आपके लिए बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक के ऐसे धमाकेदार गानों की लिस्ट लेकर आए हैं, जो पार्टी का मजा दोगुना कर देंगे.इनमें पहला है, साल 2013 में रिलीज हुई फिल्म ये जवानी है दीवानी का गाना बदतमीज दिल आज भी हर पार्टी का फेवरेट बना हुआ है.

दूसरा है जिसकी बीट्स सुनते ही एनर्जी अपने आप बढ़ जाती है.वो गाना है राशा थडानी की फिल्म आजाद का आइटम सॉन्ग उई अम्मा पार्टी में अलग ही रंग भर देता है. इस गाने पर सोशल मीडिया पर जमकर रील्स बनी हैं और खास बात ये है कि लड़कों ने इसे ज्यादा पसंद किया है.
Add as Preferred Source on Google

तीसरा है, रणवीर सिंह और सारा अली खान की फिल्म सिम्बा का गाना लड़की आंख मारे आज भी लोगों की पहली पसंद है. आसान हुक स्टेप्स और दमदार म्यूजिक इसे हर पार्टी के लिए परफेक्ट बनाता है.

इसके अलावा अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘हम’ का आइकॉनिक गाना जुम्मा चुम्मा दे दे बिना बजे पार्टी अधूरी लगती है. पुराना होने के बावजूद इस गाने का क्रेज आज भी बरकरार है.

इसके अलावा धुरंधर फिल्म का एफए9एफएल और नैना लड़ांवा. फिल्म का ये गाना हर किसी का फेवरेट बना हुआ है.पार्टीज के लिए तो ये गाना परफेक्ट हैं.

विक्की कौशल की फिल्म बेड न्यूज का तौबा तौबा,इस गाने पर लोगों ने खूब डांस किया है, इस गाने के स्टेप तो लोग आज भी फॉलो करते हैं. ये गाना पार्टी के लिए परफेक्ट हैं.

हाउसफुल 5 का लाल परी, गुरु रंधावा का कतल, कैटरीना कैफ का काला चश्मा, सोनम कपूर की फिल्म खूबसूरत का अभी तो पार्टी शुरू हुई है, और फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के गाने बिजुरिया और पनवाड़ी भी न्यू ईयर पार्टी के लिए शानदार ऑप्शन हैं.

माधुरी दीक्षित का घाघरा, सॉन्ग तो हर पार्टी की जान है. माधुरी ने गाने में जमकर डांस किया है. पार्टी में जब ये गाना बजता है, तो लोग थिरकने पर अपने आप ही मजबूर हो जाते हैं.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
December 31, 2025, 17:55 IST
homeentertainment
बॉलीवुड के वो ब्लॉकबस्टर सॉन्ग, जिनके बिना अधूरी है हर पार्टी



