Health Tips: खसखस का हलवा क्यों है सेहत के लिए फायदेमंद, जानें इसके पोषक तत्व और सर्दियों में खाने के फायदे

Last Updated:January 01, 2026, 06:17 IST
Khaskhas Halwa Health Benefits: सर्दियों में शरीर को गर्माहट और अतिरिक्त ऊर्जा की जरूरत होती है, ऐसे में खसखस का हलवा एक बेहतरीन देसी विकल्प है. कैल्शियम, आयरन और प्रोटीन से भरपूर यह हलवा शरीर को मजबूती देता है और ठंड में अंदर से गर्म रखता है. देसी घी, दूध और ड्राई फ्रूट्स से तैयार यह रेसिपी कमजोर शरीर, थकान और जोड़ों के दर्द में राहत देती है. आसान विधि से बनने वाला यह हलवा बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी के लिए फायदेमंद माना जाता है.
सर्दियों का मौसम आते ही शरीर को अतिरिक्त ऊर्जा और गर्माहट की जरूरत होती है. ऐसे में पारंपरिक देसी व्यंजन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माने जाते हैं. खसखस से बना हलवा सर्दियों में खाया जाने वाला एक पौष्टिक और ताकत देने वाला व्यंजन है. इसमें मौजूद कैल्शियम प्रोटीन और आयरन शरीर को मजबूती प्रदान करते हैं. खसखस का हलवा ठंड में जोड़ों की समस्या से राहत देता है और इम्यूनिटी बढ़ाने में मदद करता है. यह शरीर को अंदर से गर्म रखता है और लंबे समय तक ऊर्जा बनाए रखने में सहायक होता है.

खसखस का हलवा खासतौर पर ठंड के दिनों में कमजोर शरीर, थकान और कमजोरी को दूर करने में बेहद फायदेमंद माना जाता है. देसी घी, दूध और ड्राई फ्रूट्स के साथ तैयार यह हलवा शरीर को भरपूर ऊर्जा और गर्माहट प्रदान करता है. इसमें मौजूद पोषक तत्व इम्यूनिटी मजबूत करने में मदद करते हैं. सर्दियों में नियमित रूप से इसका सेवन करने से शरीर मजबूत रहता है. यह स्वाद में लाजवाब होने के साथ सेहत के लिए भी लाभकारी है. बच्चे, बड़े और बुजुर्ग सभी इसे शौक से खाते हैं.

गृहिणी पूजा देवी ने बताया कि खसखस से बनने वाला हलवा बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक होता है. इसे वह घर पर आसान तरीके से तैयार करती हैं. इस हलवे को बनाने के लिए खसखस, दूध और देसी घी मुख्य सामग्री होती है. इसके साथ सूजी या गेहूं का आटा मिलाया जाता है. मिठास के लिए स्वादानुसार देसी गुड़ या चीनी का उपयोग किया जाता है. हलवे को और भी स्वादिष्ट बनाने के लिए कटे हुए ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, काजू और किशमिश डाले जाते हैं. यह सर्दियों में सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है.
Add as Preferred Source on Google

खसखस का हलवा बनाने के लिए सबसे पहले खसखस के दानों को रातभर साफ पानी में भिगोकर रखें. सुबह इन्हें दूध के साथ मिक्सर में डालकर अच्छी तरह पीस लें, जिससे स्मूद मिश्रण तैयार हो जाए. अब कढ़ाई में देसी घी गरम करें और उसमें खसखस का पेस्ट डाल दें. धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए इसे अच्छी तरह भूनें. करीब 10 से 14 मिनट में इसका कच्चापन खत्म हो जाएगा और खुशबू आने लगेगी. इस दौरान ध्यान रखें कि मिश्रण तले में चिपके नहीं, ताकि हलवे का स्वाद और रंग बेहतरीन बना रहे.

अब खसखस के मिश्रण में 1 से 2 चम्मच सूजी या आटा डालकर हल्का सा भूनें, जब तक इसका रंग हल्का सुनहरा न हो जाए. इसके बाद आवश्यकता अनुसार दूध डालें और पकाते रहें. जब मिश्रण गाढ़ा होने लगे, तब इसमें स्वादानुसार देसी गुड़ या चीनी मिलाएं. इसे 5 से 7 मिनट तक अच्छी तरह पकने दें. अंत में कटे हुए ड्राई फ्रूट्स और 1 से 2 चम्मच देसी घी डालकर मिलाएं. थोड़ी देर पकाने के बाद खुशबूदार और पौष्टिक खसखस का हलवा तैयार हो जाता है, जो सर्दियों में शरीर को गर्माहट और भरपूर ऊर्जा देता है.

खसखस सलवार ने केवल स्वाद में स्वादिष्ट होता है, बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. खसखस हलवा शरीर को भरपूर ऊर्जा देता है और ठंड में अंदर से गर्म रखता है. यह कमजोरी, थकान और जोड़ों के दर्द में लाभकारी माना जाता है. खसखस कैल्शियम, आयरन और हेल्दी फैट्स से भरपूर होती है, जिससे हड्डियां मजबूत होती है और मानसिक तनाव भी कम होता है. देसी घी और दूध के साथ यह हलवा सर्दियों में इम्युनिटी बढ़ाने वाला सुपरफूड बन जाता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 01, 2026, 06:17 IST
homelifestyle
खसखस का हलवा क्यों माना जाता है सर्दियों का सुपरफूड, जानें खाने के बड़े फायदे



