6 महीने तक रुकवाई शूटिंग, फिर अचानक बढ़ा दी फीस, राइटर का दावा- अक्षय खन्ना ने मुझे फिल्म से करवा दिया था बाहर

Last Updated:January 01, 2026, 07:36 IST
बॉलीवुड एक्टर अक्षय खन्ना इन दिनों अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ छोड़ने को लेकर विवादों में हैं. प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने उन पर शूटिंग से कुछ दिनों पहले फिल्म छोड़ने का आरोप लगाया है. इस बीच सेक्शन 375 फिल्म के राइटर और ओरिजिनल डायरेक्टर मनीष गुप्ता ने भी अक्षय खन्ना के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. मनीष ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए बताया कि अक्षय खन्ना की मनमानी की वजह से उन्हें अपनी ही फिल्म से हाथ धोना पड़ा था. राइटर ने आरोप लगाया कि अक्षय खन्ना ने अचनाक अपनी फीस अचानक बढ़ा दी और प्रोड्यूसर पर दबाव बनाकर उन्हें ही फिल्म से बाहर निकलवा दिया था.
ख़बरें फटाफट
राटइर ने खुलासा कि अक्षय खन्ना ने कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया था.
नई दिल्ली. अक्षय खन्ना इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म धुरंधर की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं. इस बीच वह ‘दृश्यम 3’ को छोड़ने पर विवादों में घिरे गए हैं. ‘दृश्यम 3’ के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने आरोप लगाए हैं कि अक्षय ने शूटिंग शुरू होने के चंद दिनों पहले फिल्म बीच में ही छोड़ दी. उनका कहना है कि फिल्म छोड़ने से पहले अक्षय ने एडवांस पेमेंट भी ले ली थी. उन्होंने याद दिलाया कि कैसे फिल्म सेक्शन 375 की शूटिंग के वक्त उन्होंने अक्षय का साथ दिया था, जब कोई और उनके साथ काम नहीं करना चाहता था. अब इस पूरे मामले पर सेक्शन के राइटर मनीष गुप्ता ने खुलकर अपनी बात रखी है.
बॉलीवुड हंगामा के साथ बातचीत में मनीष गुप्ता ने कहा, ‘2017 में अक्षय खन्ना ने मेरी फिल्म सेक्शन 375 साइन की थी, जिसमें मैं डायरेक्टर-राइटर था और कुमार मंगत प्रोड्यूसर. उनकी फीस 2 करोड़ तय हुई थी. उन्होंने 21 लाख एडवांस लिया और हमारे साथ बाकायदा कॉन्ट्रैक्ट भी साइन किया. लेकिन अचानक, उन्होंने हमें दी हुई अपनी डेट्स किसी दूसरी फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर को दे दीं और शूटिंग के लिए लंदन चले गए. उनके इस फैसले की वजह से मैं और मेरी पूरी टीम 6 महीने तक हाथ पर हाथ धरे बैठे रहे.’
रुकवा दी फिल्म की शूटिंग, अचानक बढ़ा दी थी फीस
मनीष गुप्ता ने आगे बताया, ‘जब अक्षय ने उस फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली और वापस आए तो उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट में तय की गई 2 करोड़ की फीस के बजाय 3.25 करोड़ की मांग शुरू कर दी. इस तरह उन्होंने अपना कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया. अक्षय की मनमानी यहीं नहीं रुकी, वह पूरी फिल्म को अपने हिसाब से कंट्रोल करना चाहते थे और चाहते थे कि हर काम उनकी मर्जी से हो, लेकिन मैं वैसा डायरेक्टर नहीं हूं, जो किसी एक्टर के नखरों के आगे झुक जाए. मैंने उनके इस गलत बर्ताव के खिलाफ आवाज उठाई, लेकिन दुख की बात है कि बॉलीवुड में ज्यादातर डायरेक्टर्स एक्टर्स की हर नाजायज बात मान लेते हैं.’
अक्षय खन्ना ने फिल्म से करवा दिया था बाहर
राइटर ने यह भी कहा, ‘मेरे जैसे डायरेक्टर से ऑर्डर लेना अक्षय की ईगो को चोट पहुंचा रहा था, इसलिए उन्होंने प्रोड्यूसर कुमार मंगत को परेशान करना शुरू कर दिया कि वह मुझे फिल्म से हटा दें और फिल्म का पूरा कंट्रोल उन्हें (अक्षय को) दे दें. प्रोड्यूसर कुमार मंगत ने एक्टर की इस मनमानी पर लगाम लगाने के बजाय मुझे ही बलि का बकरा बना दिया. उन्होंने मुझे डायरेक्शन से हटा दिया और मेरी लिखी हुई पूरी स्क्रिप्ट और वो हार्ड ड्राइव भी छीन ली, जिसमें मेरी तीन साल की कड़ी मेहनत और प्री-प्रोडक्शन का सारा काम था.’
कोर्ट के बाहर हुआ था प्रोड्यूसर से समझौता
मनीष ने बताया कि, ‘मैंने अक्षय को चेतावनी दी थी कि मैं उन्हें कोर्ट तक घसीटूंगा और मैंने प्रोड्यूसर कुमार मंगत को भी दो लीगल नोटिस भेजे थे. मेरे वकील ने बॉम्बे हाईकोर्ट में उन दोनों के खिलाफ केस फाइल करने ही वाले थे, लेकिन तभी कुमार मंगत ने तुरंत मुझसे कोर्ट के बाहर समझौता कर लिया. आज देखिए कितनी अजीब बात है कि जब प्रोड्यूसर कुमार मंगत खुद अजय देवगन की फिल्म ‘दृश्यम 3′ में अक्षय के इसी बर्ताव का शिकार हुए हैं, तब जाकर उन्होंने अक्षय के खिलाफ लीगल एक्शन लिया है.’
About the AuthorKamta Prasad
साल 2015 में दैनिक भास्कर से करियर की शुरुआत की. फिर दैनिक जागरण में बतौर टीम लीड काम किया. डिजिटल करियर की शुरुआत आज तक से की और एबीपी, ज़ी न्यूज़, बिज़नेस वर्ल्ड जैसे संस्थानों में काम किया. पिछले 6 सालों से …और पढ़ें
First Published :
January 01, 2026, 07:36 IST
homeentertainment
अक्षय खन्ना पर राइटर का आरोप, कहा- मुझे फिल्म से करवा दिया था बाहर



