जयपुर की रेणु सिंघी ने फिर बना दिया नया किर्तिमान, साईकिल चलाकर नाप दिया जयपुर से कोलकाता

Last Updated:January 01, 2026, 18:57 IST
Jaipur News Hindi : जयपुर की ‘आयरन लेडी’ रेणु सिंघी ने एक बार फिर अपने जज्बे से देश को गौरवान्वित किया है. 59 साल की उम्र में उन्होंने जयपुर से कोलकाता तक 1570 किलोमीटर की साइकिलिंग महज 7 दिनों में पूरी कर नया कीर्तिमान रचा. कड़ाके की ठंड और घने कोहरे में भी उनका हौसला डिगा नहीं.
जयपुर की महिलाएं अपने अनोखे हुनर और मेहनत से दुनियाभर में अपनी खास पहचान बना रही हैं ऐसे ही जयपुर की आयरन लेडी के नाम से पहचाने जानी वाली जयपुर की रेणु सिंघी ने एक बार फिर से नया किर्तिमान रचा है हालही में 59 साल की रेणु सिंघी ने जयपुर से कोलकाता तक साइकिलिंग राइड से 1570 किलोमीटर की दूरी 7 दिन में तय कर उन्हें यह कारनामा किया. रेणु ने जयपुर से अपनी साइकिल यात्रा शुरू करते हुए वह फतेहपुर सीकरी, इटावा, लखनऊ, अयोध्या वाराणसी, शेरगढ़, धनबाद और पानगढ़ होते हुए वे कोलकाता पहुंची जो उनके लिए यह जर्नी काफी यादगार रही. इस साइकिल यात्रा में जोधपुर के साइकिलिस्ट प्रद्युम्न सिंह वाराणसी तक उनके साथ रहें. भरी सर्दियों के सीजन में रेणु ने जयपुर से कोलकाता तक घने कोहरे और धुंध के बावजूद साइकिलिंग की जो उनके जूनून को दर्शाता हैं.

हालही में रेणु ने मलेशिया ऑडेक्स और सिंगापुर ऑडेक्स रैंडोन्यूर्स में 600 किलोमीटर साइकिलिंग राइड कर भारत का नाम रौशन किया था, मलेशिया ऑडेक्स और सिंगापुर ऑडेक्स रैंडोन्यूर्स की अंतरराष्ट्रीय राइड्स में हिस्सा लेने वाली वो भारत की एकमात्र महिला साइक्लिस्ट रही. जिन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व किया था. सिंघी को लोग यू ही आयरन लेडी के नाम से नहीं जानते बल्कि उनके जज्बे को लोग सलाम भी करते हैं 59 साल की उम्र में वह सैकड़ों किलोमीटर साइकिलिंग कर लेती हैं रेणु सिंघी भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के देशों में कई हजारों लाखों किलोमीटर तक सिर्फ पानी, कोल्ड ड्रिंक और चुनिंदा फूड आइटम्स के सहारे एक बार में कई सो किलोमीटर तक साइकिलिंग कर चुकी हैं.

आपको बता दें रेणु सिंघी ने विश्व भर की साइकिलिंग प्रतियोगिताओं के अलावा भारत के कई राज्यों का सफर साइकिल से कर चुकी हैं. वह श्रीनगर से खारदुंग-ला होते हुए तुरतुक तक करीब 620 किलोमीटर की साइकिलिंग कर चुकी हैं. इसके अलावा भारत के बड़े-बड़े शहरों तक वह साइकिल चलाकर पहुंच चुकी हैं, लेह लद्दाख से लेकर नार्थ ईस्ट तक वह हजारों किलोमीटर का सफर अब तक तय कर चुकी हैं. रेणु ने दिल्ली से मुंबई 1500 किलोमीटर का सफर मात्र 5 दिन तय कर चुकी हैं. रेणु का साइकिलिंग के प्रति इस खास जुनून की वजह से रेणु सिंघी लोगों के लिए आज मिसाल बन चुकी हैं और साइकिलिंग ग्रुप में उन्हें आयरन लेडी के रूप में जाना जाता है.
Add as Preferred Source on Google

आपको बता दें वैसे तो राजस्थान में बहुत से साइक्लिस्ट हैं लेकिन जयपुर की साइक्लिस्ट रेणु सिंघी जिनकी साइकिल का रिकार्ड उन्हें सबसे बेहतरीन साइक्लिस्ट बनाता हैं, जयपुर की रहने वाली रेणु सिंघी 59 साल की उम्र में 19 देशों में साइक्लिंग कर चुकी हैं, रेणु सिंघी ऐसा करने वाली देश की पहली महिला साइकिलिस्ट हैं, यूरोप में आयोजित होने वाली प्रतिष्ठित साइकिलिंग प्रतियोगिता अल्ट्रा साइकिलिंग चैलेंज ‘नॉर्थकेप-4000’ को भी रेणु जीत चुकी हैं. रेणु सिंघी ने नॉर्थकप-4000 में हिस्सा लेते हुए 19 देशों की साइकिल यात्रा की जिसमें उन्होंने रेस इटली, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, चेक रिपब्लिक, डेनमार्क, स्वीडन, फिनलैंड और नॉर्वे जैसे देशों में साइकिलिंग की है.

जयपुर की रेणु सिंघी लम्बे समय से साइकिलिंग करते आ रही हैं अब तक उन्होंने हजारों किलोमीटर साइकिलिंग की हैं और अलग-अलग देशों की कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया हैं और विजेता रही हैं. 2022 में रेणु ने ‘लंदन-एडिनबर्ग-लंदन 2022’ एवं अल्ट्रा साइकिलिंग चैलेंज ‘नॉर्थ केप-4200’ पूर्ण करने वाली एकमात्र भारतीय महिला बनी थी, इसके अलावा वह 14 बार एसआर का स्टेटस हासिल कर चुकी हैं. रेणु में फ्रांस में आयोजित ‘पेरिस-बे-पेरिस’ में 92 घंटे में 1220 किलोमीटर साइकिलिंग कर रिकार्ड बना चुकी हैं.

साइक्लिस्ट रेणु सिंघी वर्षों से पहाड़ी, रेतीले और दुर्गम से दुर्गम रास्तों में साइक्लिंग कर चुकी हैं इसलिए उन्हें लोग आयरन लेडी के नाम से भी जानते हैं, आपको बता दें रेणु सिंघी पूर्णिमा यूनिवर्सिटी, जयपुर की एडवाइजर हैं, इससे पहले भी वह ‘लंदन-एडिनबर्ग-लंदन 2022’ की रेस को चीत चुकी हैं, इसके अलावा वह लगातार 13 बार एसआर का स्टेटस भी हासिल कर चुकी हैं. वे वर्ष 2019 में फ्रांस में आयोजित ‘पेरिस-बे-पेरिस’ में 92 घंटे में 1220 किलोमीटर साइकिलिंग कर चुकी हैं.

साइक्लिस्ट रेणु सिंघी किसी प्रतियोगिता में हिस्सा लेने से पहले महिनों तक हर दिन आउटडोर और इंडोर साइक्लिंग की प्रेक्टिस करनी पड़ती हैं जिसमें 50 से भी अधिक किलोमीटर की प्रेक्टिस करनी होती हैं जब जाकर स्टेमिना बनता हैं, साइक्लिस्ट रेणु सिंघी देश भर में होने वाली लगभग सभी साइकिलिंग प्रतियोगिता में हिस्सा ले चुकी हैं और रेणु राजस्थान के सभी जिलों में साइकिलिंग कर लड़कियों को खेलों में अधिक से अधिक हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित कर चुकी हैं.

आपको बता दें रेणु सिंघी में 51 वर्ष की उम्र में प्रोफेसर रूप में साइकिलिंग की शुरुआत की थी, उनका साइकिलिंग के प्रति इतना जूनून हैं कि 8 सालों में वह एक लाख किलोमीटर से अधिक साइकिलिंग कर चुकी हैं, रेणु सिंघी श्रीनगर से खारदुंग-ला होते हुए तुरतुक तक करीब 620 किलोमीटर की भी साइकिल चला चुकी हैं. दुनियाभर भर में आयोजित होने वाली कठिन से कठिन साइकिलिंग प्रतियोगिता में वह हिस्सा ले चुकी हैं साथ ही कई में तो उन्होंने तय समय से पहले ही रेस की हैं. रेणु सिंघी जयपुर की रहने वाली हैं और वर्तमान में वह जयपुर की पूर्णिमा यूनिवर्सिटी की एडवाइजर और जोधपुर के जीत यूनिवर्स व मेडिपल्स हॉस्पिटल की डायरेक्टर हैं.
First Published :
January 01, 2026, 18:57 IST
homerajasthan
जयपुर की रेणु सिंघी ने 7 दिन में 1570 किमी साइकिलिंग का रिकॉर्ड बनाया



