Barmer Weather: नए साल की सुबह बाड़मेर में घना कोहरा, मावठ की बारिश से सफेद चादर में लिपटा शहर

Last Updated:January 01, 2026, 10:29 IST
Barmer Weather News: बाड़मेर में साल 2026 की पहली सुबह मावठ की बारिश और घने कोहरे के साथ आई. शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में सुबह दृश्यता 50 मीटर तक सीमित रही. ठंड बढ़ने से आमजन की दिनचर्या प्रभावित हुई, बाजार और सार्वजनिक स्थल सुनसान रहे. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर यात्री कोहरे के कारण परेशान नजर आए. मौसम विभाग ने घने कोहरे का अलर्ट जारी किया और वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर धीमी रफ्तार से चलने की सलाह दी.
ख़बरें फटाफट
बाड़मेर. साल 2025 की विदाई मावठ की बारिश के साथ हुई तो वही नए साल की पहली सुबह बाड़मेर के लिए कुछ अलग ही नज़ारा लेकर आई है. मावठ की हल्की बारिश के बाद बाड़मेर शहर में घना कोहरा छा गया है,जिससे बाड़मेर मानो सफ़ेद चादर में लिपट गया हो. सड़कों से लेकर खुले मैदान तक हर ओर धुंध ही धुंध नजर आ रही है जिसने सर्दी का एहसास और भी बढ़ा दिया है. नए साल के आगाज के साथ ही सरहदी बाड़मेर जिले में मौसम ने अचानक करवट ले ली है.
मावठ की बारिश के बाद शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में घना कोहरा छा गया है जिससे पूरा इलाका सफ़ेद धुंध की चादर में लिपटा नजर आया. सुबह के समय दृश्यता 50 मीटर रही जिसके चलते सड़कों पर वाहन चालकों को धीमी रफ्तार से सफर करना पड़ रहा है. कोहरे और ठंड बढ़ने से आमजन की दिनचर्या भी प्रभावित हुई है.
घने कोहरे की चादर में लिपटा बाड़मेर
लोग अलाव और गर्म कपड़ों का सहारा लेते नजर आए. वहीं बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर सुबह के समय सन्नाटा पसर गया है. बाड़मेर रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी कोहरे का असर दिखाई दिया, जहां यात्रियों को ट्रेनों और बसों के इंतजार में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बुधवार को बाड़मेर का अधिकतम तापमान 24.2 और न्यूनतम पारा 14.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. एक दिन पूर्व 28.2 डिग्री तापमान था जो मावठ की बारिश की वजह से 4 डिग्री गिरकर 24.2 डिग्री पर आ गया है. मौसम विभाग ने बाड़मेर जिले में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है.
तापमान में गिरावट से ठंड बढ़ने के आसार
बारिश के बाद ओस के कारण कोहरा छाया रहेगा. वाहन चालकों से कोहरे के दौरान हेड लाइट जलाकर रखने और रफ्तार धीमी रखने की सलाह दी गई है. अब जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ेगी. इससे फसलों में पाला भी पड़ने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के अनुसार, मावठ की बारिश से नमी बढ़ने के कारण आने वाले कुछ दिनों तक सुबह और रात के समय कोहरा छाए रहने की संभावना है. तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे सर्दी का प्रकोप और तेज हो सकता है.
About the Authordeep ranjan
दीप रंजन सिंह 2016 से मीडिया में जुड़े हुए हैं. हिंदुस्तान, दैनिक भास्कर, ईटीवी भारत और डेलीहंट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. 2022 से हिंदी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. एजुकेशन, कृषि, राजनीति, खेल, लाइफस्ट…और पढ़ें
Location :
Barmer,Rajasthan
First Published :
January 01, 2026, 10:29 IST
homerajasthan
नए साल की सुबह बाड़मेर बना ‘कोहरा नगरी’, मावठ की बारिश ने ओढ़ाई सफेद चादर



