गोल्ड-सिल्वर प्राइस राजस्थान: शादी सीजन में भी बाजार सुस्त, राजस्थान में चांदी ₹1000 सस्ती, जानें सोना के ताजा रेट

Rajasthan Gold Silver Price: राजस्थान में सोने और चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव का दौर जारी है. राजस्थान सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, शुक्रवार को सर्राफा बाजार में एक बार फिर गिरावट दर्ज की गई. खासतौर पर चांदी के भाव में ₹1000 प्रति किलो की गिरावट आई है, जिससे कारोबारियों और निवेशकों दोनों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. बीते कुछ दिनों से कभी तेजी तो कभी अचानक गिरावट ने बाजार की चाल को अनिश्चित बना दिया है.
शुक्रवार के भाव की बात करें तो शुद्ध चांदी की कीमत ₹2,24,000 प्रति किलो पर पहुंच गई है, जबकि 18 कैरेट चांदी का भाव ₹2,22,600 प्रति किलो दर्ज किया गया. वहीं सोने के भाव भी स्थिरता नहीं पकड़ पा रहे हैं. 24 कैरेट शुद्ध सोने का भाव ₹1,33,000 प्रति 10 ग्राम रहा. इसके अलावा जेवराती सोना ₹1,27,680 प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोना ₹1,22,360 प्रति 10 ग्राम रही.
मांगलिक सीजन के बावजूद बाजार में सुस्ती बरकरार
सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोरी, डॉलर में उतार-चढ़ाव और घरेलू स्तर पर मांग में कमी के चलते कीमतों पर दबाव बना हुआ है. शादी-विवाह और मांगलिक सीजन के बावजूद अपेक्षित खरीदारी नहीं होने से बाजार में सुस्ती बनी हुई है. निवेशक फिलहाल सतर्क रुख अपनाए हुए हैं और आगे की चाल को लेकर इंतजार की नीति पर चल रहे हैं.
राजस्थान के प्रमुख शहरों में सोने-चांदी के भाव
राजस्थान के प्रमुख शहरों में भी सोने-चांदी के भाव में मामूली बदलाव देखे गए. जयपुर में 24 कैरेट सोना ₹1,33,000 प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट सोना ₹1,22,360 प्रति 10 ग्राम, जेवराती सोना ₹1,27,680 प्रति 10 ग्राम और शुद्ध चांदी ₹2,24,000 प्रति किलो रहा. जोधपुर में 24 कैरेट सोना ₹1,32,900, 22 कैरेट सोना ₹1,22,250, जेवराती सोना ₹1,27,550 प्रति 10 ग्राम और शुद्ध चांदी ₹2,23,800 प्रति किलो रहा. इसी तरह उदयपुर में 24 कैरेट सोना ₹1,33,100, 22 कैरेट सोना ₹1,22,400, जेवराती सोना ₹1,27,700 प्रति 10 ग्राम और शुद्ध चांदी ₹2,24,200 प्रति किलो रहा.
खरीदारी से पहले जरूर चेक कर लें भाव
कोटा में 24 कैरेट सोना ₹1,32,800, 22 कैरेट सोना ₹1,22,200, जेवराती सोना ₹1,27,500 प्रति 10 ग्राम और शुद्ध चांदी ₹2,23,500 प्रति किलो रहा. वहीं अजमेर में 24 कैरेट सोना ₹1,33,000, 22 कैरेट सोना ₹1,22,360, जेवराती सोना ₹1,27,680 प्रति 10 ग्राम और शुद्ध चांदी ₹2,24,000 प्रति किलो रहा. सर्राफा विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में अंतरराष्ट्रीय संकेतों और घरेलू मांग के आधार पर कीमतों में फिर बदलाव देखने को मिल सकता है. ऐसे में आम खरीदारों को खरीदारी से पहले रोजाना के भाव जरूर जांचने की सलाह दी जा रही है.



