पब्लिक ओपिनियन : ‘शाहरुख को बांग्लादेशी खिलाड़ी ही पसंद हैं, तो वहीं चले जाएं’, राजस्थान की जनता का फूटा गुस्सा

Last Updated:January 02, 2026, 19:57 IST
Public Opinion : मुस्तफिजुर रहमान को 9.2 करोड़ में खरीदने पर कोलकाता नाइट राइडर्स और शाहरुख खान के खिलाफ पाली सहित राजस्थान में विरोध, बहिष्कार और तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं. कुछ लोगों ने यहां तक कहा कि अगर शाहरुख खान को बांग्लादेशी खिलाड़ियों का समर्थन करना है तो उन्हें भारत छोड़कर बांग्लादेश ही चले जाना चाहिए.
ख़बरें फटाफट
पाली. आईपीएल नीलामी में बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.2 करोड़ रुपये में खरीदने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के को-ऑनर और फिल्म अभिनेता शाहरुख खान को लेकर राजस्थान के कई इलाकों में विरोध देखने को मिल रहा है. बांग्लादेश को लेकर लोगों के मन में गुस्से के बीच शाहरुख खान के खिलाफ तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
कुछ लोगों ने यहां तक कहा कि अगर शाहरुख खान को बांग्लादेशी खिलाड़ियों का समर्थन करना है तो उन्हें भारत छोड़कर बांग्लादेश ही चले जाना चाहिए. लोकल-18 की टीम जब पाली सहित राजस्थान के अलग-अलग इलाकों में लोगों के बीच पहुंची तो शाहरुख खान के प्रति आक्रोश साफ नजर आया. कई लोगों ने उन्हें गद्दार तक कह दिया और संतों द्वारा दिए गए बयानों का खुलकर समर्थन किया.
शाहरुख खान की फिल्मों के बहिष्कार की मांगसमाजसेवी दिनेश सारस्वत ने लोकल-18 से बातचीत में कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहे हैं और ऐसे समय में शाहरुख खान द्वारा 9 करोड़ 20 लाख रुपये में बांग्लादेशी खिलाड़ी को खरीदना बेहद गलत है. उन्होंने कहा कि शाहरुख खान का पूरी तरह से बहिष्कार किया जाना चाहिए और उनकी कोई भी फिल्म नहीं देखी जानी चाहिए. दिनेश सारस्वत ने कहा कि जो लोग देश विरोधी गतिविधियों का समर्थन कर रहे हैं, उनका समाज को एकजुट होकर विरोध करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि जिस तरह बीसीसीआई ने पाकिस्तान पर रोक लगाई थी, उसी तरह बांग्लादेश पर भी सख्त कदम उठाने चाहिए. उनका कहना था कि हम संतों के हर शब्द के साथ हैं और जो लोग बांग्लादेश का समर्थन करना चाहते हैं, उन्हें वहीं जाकर रहना चाहिए.
बांग्लादेशी खिलाड़ियों को सपोर्ट करना गलतयुवा खिलाड़ी यशराज उदावत ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ जो अत्याचार हुए हैं, उन्हें युवा पीढ़ी कभी नहीं भूल सकती. उन्होंने कहा कि ऐसे हालात में वहां के खिलाड़ियों को सपोर्ट करना पूरी तरह गलत है. यशराज ने कहा कि जब हिंदुओं के साथ अत्याचार की खबरें सामने आती हैं तो खून खौल उठता है. उन्होंने सभी से अपील की कि ऐसे फैसलों का मिलकर बहिष्कार किया जाए, ताकि एक सख्त संदेश दिया जा सके.
शाहरुख खान को आत्ममंथन की जरूरतराम अवतार शर्मा ने कहा कि बांग्लादेशी खिलाड़ी अगर भारत की सरजमीं पर आकर खेलते हैं तो यह गलत है. उन्होंने आरोप लगाया कि शाहरुख खान ने जिस खिलाड़ी को खरीदा है, वही पैसा हिंदुओं के खिलाफ हिंसा में इस्तेमाल किया जा सकता है. राम अवतार शर्मा ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं को पेड़ों से लटकाकर और जिंदा जलाने जैसी घटनाएं सामने आई हैं, ऐसे में शाहरुख खान को अपने फैसले पर गंभीरता से सोचना चाहिए था. उनका कहना था कि यह कदम पूरी तरह से गलत है और इसका विरोध होना चाहिए.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
First Published :
January 02, 2026, 19:52 IST
homerajasthan
शाहरुख को बांग्लादेशी खिलाड़ी पसंद हैं तो वहीं चले जाएं… जनता का फूटा गुस्सा



