Mass suicide in Jaisalmer of Rajasthan mother jumped in to well with 3 children due to financial crisis rjsr

सांवलदान रतनू.
जैसलमेर. भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे जैसलमेर जिले के पोकरण (Pokaran) इलाके में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां एक मां ने अपने 3 बच्चों के साथ पानी से भरे टांके (टंकी) में छंलाग लगा दी. हादसे में मां और दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई लेकिन 1 साल बच्ची को जिंदा बचा लिया गया है. परिजनों और ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को बाहर निकाला. प्रथम दृष्टया सामूहिक आत्महत्या (Mass Suicide) का कारण आर्थिक तंगी माना जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
पुलिस के अनुसार सामूहिक आत्महत्या की यह लोमहर्षक घटना पोकरण के सांकड़ा थाना इलाके में रविवार को हुई. बच्चों के साथ आत्महत्या करने वाली महिला सायरा (32) जालोर जिले के सेवड़ी गांव की रहने वाली थी. उसकी शादी करीब 10 साल पहले सांकड़ा इलाके के दसपतपुरा निवासी फिरोज खान के साथ हुई थी. सायरा का पति सुबह अपनी भेड़ बकरियां चराने गया हुआ था. पीछे से सायरा ने अपने तीनों बच्चों के साथ सामूहिक आत्महत्या का कदम उठाते हुये टांके में छलांग लगा दी.
दादा टांके पर पहुंचा तो घटना का पता चला
आत्महत्या की इस घटना के बाद सायरा का ससुर अपनी भैंस को पानी पिलाने टांके पर गया तब उसकी 1 साल की मासूम पोती चिल्ला रही थी. इस पर उसने टांके में देखा तो उसके होश उड़ गये. उसने तत्काल मासूम को बाहर निकाला और ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी. उसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी. सूचना पर पुलिस तत्काल वहां पहुंची और ग्रामीणों के सहयोग से महिला और दोनों बच्चों शाहरूख (8) और सिकेन्द्र (3) को बाहर निकाला. लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
चिकित्सकों की टीम ने कड़ी मशक्कत कर बच्ची को बचाया
बाद में घायल बच्ची को सांकड़ा अस्पताल पहुंचाया. वहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद पोकरण अस्पताल के लिये रेफर कर दिया गया. वहां चिकित्सकों की टीम ने कड़ी मशक्कत कर बच्ची की जान बचा ली. कुछ समय बाद स्वस्थ होने पर बच्ची को छुट्टी दी गई. पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को वहां से उठवाकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
शुगर की बिमारी से पीड़ित है मृतका का पति
पुलिस अनुसार प्रथम दृष्टया सामूहिक आत्महत्या का कदम आर्थिक तंगी के चलते उठाया गया है. सायरा का पति शुगर की बिमारी से पीड़ित है. उससे मजदूरी नहीं हो पाने के कारण घर का खर्चा चलाना मुश्किल हो रहा था. इस पर सायरा ने अपने बच्चों के साथ सामूहिक आत्महत्या कर ली. पुलिस पूरे मामले की प्रत्येक पहलू की गहनता से पड़ताल करने में जुटी है.
आपके शहर से (जैसलमेर)
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन और देखें Live TV News18 हिंदी की वेबसाइट पर. जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश, बॉलीवुड, खेल जगत, बिज़नेस से जुड़ी News in Hindi. हमें Facebook, Twitter, Instagram और Telegram पर फॉलो करें.
Tags: Rajasthan latest news, Suicide Case