जोधपुर में युवती भगाने के आरोप पर हैवानियत, युवक की नाक काटी, लूनी में मचा हड़कंप

Last Updated:January 02, 2026, 23:50 IST
Jodhpur News : जोधपुर के लूनी में दिनेश बिश्नोई पर युवती को भगाने के आरोप में ग्रामीणों ने हमला कर उसकी नाक काट दी. दिनेश अस्पताल में भर्ती है, पुलिस जांच और इलाके में तनाव जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना लूनी थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि युवक पर एक युवती को भगाने का आरोप था.
ख़बरें फटाफट

चन्द्रशेखर व्यास/जोधपुर. जोधपुर जिले के लूनी इलाके से एक सनसनीखेज और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है, जहां युवती को भगाने के आरोप में एक युवक पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया. आरोप है कि हमलावरों ने धारदार हथियार से युवक की नाक काट दी, उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और उसके वाहन में भी जमकर तोड़फोड़ की. गंभीर रूप से घायल युवक को लहूलुहान हालत में जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. इस घटना के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है और मामला कानून व्यवस्था से जुड़ा गंभीर रूप ले चुका है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना लूनी थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि युवक पर एक युवती को भगाने का आरोप था. इसी आरोप को लेकर कुछ ग्रामीणों ने युवक को घेर लिया और उस पर हमला कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले युवक के साथ जमकर मारपीट की गई और बाद में धारदार हथियार से उसकी नाक काट दी गई. हमले में युवक के हाथ और पांव में भी गंभीर फ्रैक्चर होने की बात सामने आ रही है. इसके अलावा जिस वाहन से युवक वहां पहुंचा था, उसे भी हमलावरों ने पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.
अस्पताल में चल रहा इलाजघटना के बाद घायल युवक को गंभीर हालत में मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत नाजुक बनी हुई थी और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण तुरंत इलाज शुरू किया गया. फिलहाल युवक अस्पताल में भर्ती है और चिकित्सकों की निगरानी में उसका उपचार किया जा रहा है.
घायल युवक की पहचान और आपराधिक रिकॉर्डपुलिस जांच में सामने आया है कि घायल युवक की पहचान दिनेश बिश्नोई के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार दिनेश बिश्नोई पहले से ही एनडीपीएस एक्ट और पोक्सो एक्ट के मामलों में वांटेड बताया जा रहा है. इसी कारण यह मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है. पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि युवती को भगाने के आरोपों में कितनी सच्चाई है और इसके पीछे की पूरी पृष्ठभूमि क्या रही है.
पुलिस जांच और कार्रवाईघटना की सूचना मिलते ही लूनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है और हमले में शामिल आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून को हाथ में लेने का किसी को अधिकार नहीं है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इलाके में तनाव, पुलिस सतर्कइस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि निजी विवादों या आरोपों के नाम पर कानून व्यवस्था को दरकिनार कर हिंसा का रास्ता अपनाया जा रहा है. पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और यह भी देखा जा रहा है कि युवती की भूमिका, युवक का आपराधिक रिकॉर्ड और ग्रामीणों के हमले के पीछे क्या परिस्थितियां रहीं. फिलहाल इलाके में तनाव को देखते हुए पुलिस सतर्कता बरत रही है और शांति व्यवस्था बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं.
About the AuthorAnand Pandey
नाम है आनंद पाण्डेय. सिद्धार्थनगर की मिट्टी में पले-बढ़े. पढ़ाई-लिखाई की नींव जवाहर नवोदय विद्यालय में रखी, फिर लखनऊ में आकर हिंदी और पॉलीटिकल साइंस में ग्रेजुएशन किया. लेकिन ज्ञान की भूख यहीं शांत नहीं हुई. कल…और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Rajasthan
First Published :
January 02, 2026, 23:50 IST
homerajasthan
जोधपुर में युवती भगाने के आरोप पर हैवानियत, युवक की नाक काटी, लूनी में हड़कंप



