पिता धर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हुए सनी देओल, फिल्म ‘बॉर्डर’ करने की बताई वजह

पिता धर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हुए सनी देओल, फिल्म ‘बॉर्डर’ करने की बताई वजह, फौजियों से जुड़ा किस्सा सुनाया
नई दिल्ली: सनी देओल ने गाने ‘घर कब आओगे’ के लॉन्च इवेंट में निजी जिंदगी से जुड़े किस्से सुनाए. उन्होंने फिल्म ‘बॉर्डर’ करने की वजह बताते हुए कहा, ‘मैंने जब पापा (धर्मेंद्र) की फिल्म हकीकत देखी थी, तो मुझे बहुत प्यारी लगी थी. तब मैं बहुत छोटा था. जब मैं एक्टर बना, तब मैंने तय किया कि मैं भी पापा जैसी एक फिल्म करूंगा. जेपी दत्ता साहब के साथ मैंने बात की. मैं जहां भी जाता हूं, वहां फौजी मिलते हैं, तो कहते हैं कि हमने आपकी पिक्चर देखकर तय किया कि हम भी फौज ज्वॉइन करेंगे.’ सनी देओल बात करते वक्त इमोशनल हो गए. उन्होंने अंत में कहा कि मैं अभी ज्यादा कुछ कह नहीं पाऊंगा. फिल्म ‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
पिता धर्मेंद्र को याद कर इमोशनल हुए सनी देओल, फिल्म ‘बॉर्डर’ करने की बताई वजह, फौजियों से जुड़ा किस्सा सुनाया




