Rajasthan

बीकानेर आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश 10 जनवरी तक

Last Updated:January 02, 2026, 12:44 IST

Bikaner News: बीकानेर जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने शीतलहर के चलते 3 से 6 वर्ष के बच्चों के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में 10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है. बच्चों को गरम पोषाहार के स्थान पर टेक होम राशन दिया जाएगा, जबकि स्टाफ के लिए केंद्र खुले रहेंगे.

ख़बरें फटाफट

बीकानेर में सर्दी का सितम: 10 जनवरी तक बंद रहेंगे आंगनबाड़ी केंद्र, कलेक्टर...बीकानेर आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश 10 जनवरी तक

बीकानेर: राजस्थान में कड़ाके की ठंड और लगातार बढ़ रही शीतलहर को देखते हुए बीकानेर जिला प्रशासन ने छोटे बच्चों के स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए एक बड़ा और संवेदनशील निर्णय लिया है. बीकानेर की जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के प्रकोप को देखते हुए जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए अवकाश संबंधी नए आदेश जारी किए हैं. प्रशासन का यह कदम बच्चों को मौसमी बीमारियों और शीतलहर के दुष्प्रभावों से बचाने के उद्देश्य से उठाया गया है.

जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि द्वारा जारी आदेश के अनुसार जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शाला-पूर्व शिक्षा (Pre-school Education) गतिविधियों में शामिल 3 से 6 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए 2 जनवरी से 10 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है. मौसम विभाग की ओर से आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट आने की संभावनाओं के बीच यह निर्णय लिया गया है ताकि नौनिहालों को कड़ाके की सर्दी में घर से बाहर न निकलना पड़े.

अन्य सेवाएं रहेंगी सुचारू, स्टाफ के लिए अवकाश नहींआदेश में स्पष्ट किया गया है कि यह अवकाश केवल बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों के लिए है. आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से दी जाने वाली अन्य सभी आवश्यक सेवाएं पूर्व की भांति नियमित रूप से जारी रहेंगी. इनमें टीकाकरण कार्यक्रम, मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाएं, पोषण दिवस और गर्भवती एवं धात्री महिलाओं के लिए पोषण परामर्श जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं. इसके साथ ही यह भी साफ किया गया है कि सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मानदेयकर्मी निर्धारित समय पर केंद्रों पर उपस्थित रहेंगे. वे केंद्रों के प्रशासनिक और विभागीय कार्यों का संपादन यथावत करेंगे.

गरम पोषाहार के बदले मिलेगा टेक होम राशनठंड के कारण बच्चों को केंद्र पर बुलाना फिलहाल प्रतिबंधित रहेगा, लेकिन उनके पोषण में कोई कमी न आए इसके लिए विशेष व्यवस्था की गई है. आदेशानुसार इस अवधि में बच्चों को दिया जाने वाला गरम पोषाहार केंद्र पर वितरित नहीं होगा, बल्कि इसे ‘टेक होम राशन’ (THR) के रूप में बच्चों के अभिभावकों को घर ले जाने के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. इससे बच्चों को घर पर ही पौष्टिक आहार मिलना सुनिश्चित होगा और उन्हें ठंड में बाहर निकलने की आवश्यकता नहीं होगी.

प्रशासन की अपील और सतर्कताजिला प्रशासन ने अभिभावकों से अपील की है कि वे बच्चों को ठंड से बचाने के लिए गर्म कपड़े पहनाएं और सुबह-शाम उन्हें घर के अंदर ही रखें. गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों से बीकानेर सहित पूरे संभाग में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. कई क्षेत्रों में घना कोहरा और सर्द हवाएं चल रही हैं जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ है. प्रशासन ने संबंधित विभागों को इन निर्देशों की सख्ती से पालना करने के निर्देश दिए हैं ताकि बच्चों के स्वास्थ्य के साथ कोई समझौता न हो.

About the Authorvicky Rathore

Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें

Location :

Bikaner,Bikaner,Rajasthan

First Published :

January 02, 2026, 12:44 IST

homerajasthan

बीकानेर में सर्दी का सितम: 10 जनवरी तक बंद रहेंगे आंगनबाड़ी केंद्र, कलेक्टर…

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj