National

बंगाल चुनावी सियासत में मिथुन चक्रवर्ती का ममता बनर्जी पर बड़ा हमला.

Last Updated:January 02, 2026, 22:45 IST

Bengal Politics: बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती ने बंगाल को पश्चिमी बांग्लादेश बनाने की साजिश का आरोप लगाकर सियासी हलचल मचा दी है. कूच बिहार की रैली में उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी बंगाल को दूसरा देश समझने की भूल न करें. उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ का जिक्र करते हुए राज्य के बिगड़ते हालातों पर चिंता जताई. मिथुन ने दावा किया कि जब तक वे जीवित हैं, बंगाल की पहचान को मिटने नहीं देंगे.मिथुन का ममता बनर्जी को खुला चैलेंज, बंगाल को नहीं बनने दूंगा बांग्लादेशमिथुन ने ममता पर निशाना बनाया.

चुनावी रणभेरी बजते ही बंगाल की सियासत में बांग्लादेश की एंट्री हो गई है. बीजेपी नेता और मेगास्टार मिथुन चक्रवर्ती ने शुक्रवार को ममता बनर्जी की सरकार पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि बंगाल को पश्चिमी बांग्लादेश बनाने की साजिश रची जा रही है. कूच बिहार की रैली में मिथुन ने दावा किया कि राज्य के हालात बेकाबू हो रहे हैं. उन्होंने साफ कहा कि ऐसी कोशिशें कभी कामयाब नहीं होंगी. मिथुन ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा गृह मंत्री अमित शाह पर की गई टिप्पणी की भी तीखी आलोचना की. उन्होंने कहा कि ममता शायद भूल गई हैं कि यह कोई दूसरा देश नहीं है. मुख्यमंत्री ने बांकुरा में कहा था कि उन्होंने गृह मंत्री को होटल से बाहर निकलने दिया. इस पर मिथुन ने पलटवार करते हुए कहा कि अगर गृह मंत्री को बंगाल आने से रोका गया, तो वह दिन तबाही लाएगा.

सियासत का ‘सिनेमैटिक’ कलेजामंच पर खड़े होकर जब मिथुन चक्रवर्ती ने अपनी चिर-परिचित आवाज में हुंकार भरी, तो मजमा थम गया. यह महज एक राजनीतिक भाषण नहीं था. यह एक ऐसे दिग्गज का दर्द था जो अपनी माटी को बदलता देख तड़प उठा है. उन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ का जिक्र करते हुए एक डरावनी तस्वीर खींची. उन्होंने आरोप लगाया कि जो कश्मीरी पंडितों के साथ हुआ, वही स्क्रिप्ट आज बंगाल में लिखने की कोशिश हो रही है. मिथुन ने सवाल उठाया कि क्या अब हम अपनी ही जमीन पर पराये हो जाएंगे?

Cooch Behar, West Bengal: BJP Leader Mithun Chakraborty says, “I request my president to take out those People who are in jail for false Cases given by TMC, i want a promise from my president that those people should be out of jail as soon as possible. I will be happy when they… pic.twitter.com/lKiLYxxqLt

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj