National

बाइक को टक्‍कर देती है ये इलेक्ट्रिक स्‍कूटी, पलक झपकते पकड़ लेती है 90 की स्‍पीड, पॉवर और कम्‍फर्ट का पूरा मजा

नई दिल्‍ली. बाइक चलाने वालों के लिए इलेक्ट्रिक स्‍कूटी का जमाना भले ही आ गया हो, लेकिन ख्‍वाहिशें आज भी तेज रफ्तार और पलक झपकते हवा हो जाने की रहती है. बैटरी आधारित ईंधन ने पेट्रोल की जरूरत को भले ही खत्‍म कर दिया है, लेकिन बाइक वाली स्‍पीड और तेजी की इच्‍छा ज्‍यादातर स्‍कूटी खरीदारों के मन में हमेशा रहती है. अगर आप भी किसी ऐसी इलेक्ट्रिक स्‍कूटी की तलाश में हैं, जिसमें आराम, बचत और पॉवर तीनों मिले तो ग्रीव्‍स इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड Greaves Electric Mobility Ltd. (GEML) के ब्रांड एम्पियर नेक्‍सस (Ampere Nexus) पर दांव लगाया जा सकता है.

वैसे तो ग्रीव्‍स ने एम्पियर ब्रांड के तहत अपने तीन मॉडल बाजार में उतारे हैं. इसमें रियो-80, मैग्‍नस ग्रांड और नेक्‍सस शामिल हैं. रियो जहां आरामदायक और स्‍लो स्‍पीड में चलने वाली स्‍कूटी है तो नेक्‍सस अपनी हाई स्‍पीड और टॉप परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है. अगर आप कम्‍फर्ट और स्‍पीड वाले ऑप्‍शन की तलाश में हैं तो एम्पियर का नेक्‍सस मॉडल आपकी इस ख्‍वाहिश को पूरा कर सकता है. यह मॉडल परफॉर्मेंस और पिकअप के मामले में बाइक को भी टक्‍कर दे सकता है. आइये इसकी खूबियों और खामियों के बारे में जानते हैं, ताकि आपके लिए यह प्रोडक्‍ट खरीदना आसान बनाया जा सके.

शहरी सड़कों के लिए खास डिजाइनग्रीव्‍स इलेक्ट्रिक ने अपने एम्पियर मॉडल के तीनों ही वैरिएंट्स को खासकर शहरी सड़कों के लिए डिजाइन किया है. यह मिड रेंज स्‍कूटर है, जो दैनिक जरूरतों, फैमिली यूज और ऑफिस वर्किंग लोगों को लिए अच्‍छा ऑप्‍शन साबित हो सकता है. कंपनी ने इस मॉडल को लॉन्‍च तो साल 2024 में ही किया था, लेकिन अब यह धीरे-धीरे लोगों के मन में अपनी पकड़ बनाता जा रहा है. बाजार में मौजूद हीरो, होंडा, टीवीएस, ओला, एथर जैसे बड़े ब्रांड के बीच इस कंपनी ने अपने क्‍वालिटी प्रोडक्‍ट से अलग ही पहचान बनाई है.

8 सेकंड में 90 की स्‍पीडइलेक्ट्रिक स्‍कूटी में गियर नहीं होते, जाहिर है कि इसे पूरी ताकत बैटरी और उसमें लगे मोटर से ही मिलती है. एम्पियर के टॉप वैरिएंट नेक्‍सस में भी तीन राइड मोड होते हैं. ईजी, सिटी और पॉवर. ईजी मोड में आपकी स्‍कूटी 45 की टॉप स्‍पीड में दौड़ सकती है तो सिटी मोड में 70 की स्‍पीड से भागने लायक बनाई गई है, जबकि पॉवर मोड लगाने पर यह 95 की स्‍पीड तक जा सकती है. इसकी बैटरी और मोटर की पॉवर का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि पॉवर मोड में यह स्‍कूटी सिर्फ 8 सेकंड में ही 90 की स्‍पीड पकड़ लेती है. यह पिकअप बाइक को भी टक्‍कर देती है.

क्‍या है खासियतइस स्‍कूटी में 3 किलोवॉट की लिथियम फरेरो फॉस्‍फेट बैटरी लगी है. बैटरी पर 5 साल या 75 हजार किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है. सिंगल चार्ज में यह 100 किलोमीटर से भी ज्‍यादा की रेंज देती है. बैटरी को फुल चार्ज करने में सिर्फ 3 से 3.30 घंटे का समय लगता है. स्‍कूटी में डिस्‍क ब्रेक दिया गया है और सबसे खास बात ये है कि इसका वजन 115 किलोग्राम के आसपास है. साथ ही इसमें हिल असिस्‍ट का सिस्‍टम भी है, जो ढलान और पहाड़ों पर चलने में मददगार है.

बाइक से ज्‍यादा सीट की लंबाईस्‍कूटी का व्‍हीलबेस 1,319 मिलीमीटर की है. स्‍कूटी का ग्राउंड क्‍लीयरेंस 170 मिमी का है, जो छोटे-मोटे गड्ढों को आसानी से पार कर सकती है. सीट की लंबाई भी 76.5 सेंटीमीटर है, जिस पर आराम से तीन लोग बैठकर जा सकते हैं यानी यह फुल फैमिली स्‍कूटी है. एलईडी हेडलाइट, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, हेलमेट और सामान रखने के लिए बड़ा स्‍टोरेज है. यह स्‍कूटी 4 कलर में मौजूद है, जिसमें इंडियन रेड, लूनर व्‍हाइट, जाफर ग्रीन और स्‍टील ग्रे हैं. स्‍कूटी का डिस्‍प्‍ले 7 इंच का टीएफटी टचस्‍क्रीन है, जो ब्‍लूटूथ से जुड़ सकता है, नेव‍िगेशन और म्‍जूजिक कंट्रोल के साथ कॉल अलर्ट भी देता है.

कीमत भी ज्‍यादा नहींइस स्‍कूटी में यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, रिवर्स असिस्‍ट, कीलेस एंट्री, फाइंड माई स्‍कूटर, कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्‍टम, साइड स्‍टैंड इंडिकेटर, वॉटर और डस्‍ट रेसिस्‍टेंट. इस स्‍कूटी की दिल्‍ली में एक्‍स-शोरूम कीमत 1,09,900 रुपये से शुरू होकर 1,29,900 रुपये तक जाती है. कंपनी नए साल पर कई तरह के ऑफर भी दे रही है, जिससे इसकी ऑन रोड कीमत पर ठीक ठाक डिस्‍काउंट मिल सकता है.

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj