राजस्थान की आज की ताजा खबरें

Rajasthan News Live: जयपुर में कोहरे और खराब मौसम के चलते हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है. जयपुर एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली इंडिगो की कई फ्लाइट्स अपने निर्धारित समय से काफी देरी से संचालित हो रही हैं. इंदौर जाने वाली फ्लाइट (6E-7744) जो सुबह 6:25 बजे रवाना होनी थी, वह 8 बजे के बाद रवाना हो सकी. इसी तरह उदयपुर की फ्लाइट (6E-7465) और देहरादून की फ्लाइट (6E-7274) भी एक से डेढ़ घंटे की देरी से चल रही हैं. चंडीगढ़ और इंदौर की अन्य दोपहर वाली फ्लाइट्स भी रिशेड्यूल की गई हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
राजस्थान भाजपा की अहम बैठकें और अमित शाह का दौराराजधानी जयपुर में आज भाजपा की प्रदेश स्तरीय कार्यशाला आयोजित की जा रही है, जिसे राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष संबोधित करेंगे. इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और मदन राठौड़ की मौजूदगी में संगठन की मजबूती और बूथ स्तर के कामकाज की समीक्षा होगी. इसके साथ ही आज शाम 8 बजे कोर कमेटी की भी बैठक बुलाई गई है. वहीं, आगामी 10 जनवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का जयपुर दौरा प्रस्तावित है, जहां वे पुलिस अकादमी में नवनियुक्त कांस्टेबलों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे.
आम आदमी की जेब पर मार: सरस घी हुआ महंगामहंगाई के मोर्चे पर आम जनता के लिए बुरी खबर है. राजस्थान में सरस घी के दामों में भारी बढ़ोतरी की गई है. सरस घी अब 20 रुपये प्रति किलो महंगा हो गया है. इस बढ़ोतरी के बाद 1 लीटर सरस घी की कीमत 588 रुपये से बढ़कर 608 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जिससे घरेलू बजट पर सीधा असर पड़ेगा.
अलवर के देसूला में जमीन को लेकर तनाव, पुलिस तैनातअलवर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र के देसूला गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए हैं. मुस्लिम समुदाय इस जमीन को कब्रिस्तान का बता रहा है, जबकि अनुसूचित जाति के लोग इसे अपनी जमीन होने का दावा कर रहे हैं. शुक्रवार को दोनों पक्षों के बीच उपजे तनाव के बाद जिला प्रशासन और यूआईटी (UIT) ने जमीन की पैमाइश करवाई है. फिलहाल मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात है और दोनों पक्षों को वार्ता के लिए बुलाया गया है.
कोटा के 1.5 लाख लोगों को बड़ी सौगातकोटा वासियों के लिए नए साल का बड़ा तोहफा सामने आया है. हैंगिंग ब्रिज से लेकर कोटा बैराज तक का इलाका अब घड़ियाल अभ्यारण्य से मुक्त कर दिया गया है. वन विभाग ने करीब 732 हेक्टेयर इलाके को डिनोटिफाई करने की अधिसूचना जारी कर दी है. इस फैसले से किशोरपुरा, शिवपुरा और सकतपुरा जैसे इलाकों के 40 हजार से ज्यादा घरों को अब पट्टे मिल सकेंगे, जिससे लोगों में खुशी की लहर है.
हाईवे पर पत्थरबाजी: सिरोही में दहशत का माहौलउदयपुर–पिंडवाड़ा हाईवे पर ढांगा पुलिया के पास देर रात पत्थरबाजों ने जमकर उत्पात मचाया. करीब आधा दर्जन से अधिक वाहनों पर पत्थर फेंके गए, जिससे मालेरा टोल की पेट्रोलिंग गाड़ी सहित कई वाहनों के कांच टूट गए. इस अचानक हुए हमले से चालकों में दहशत फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन पत्थरबाज अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले. हाईवे पर अब सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
राजस्थान में कड़ाके की ठंड: माउंट आबू में जमी बर्फप्रदेशभर में सर्दी का सितम जारी है. माउंट आबू में लगातार तीसरे दिन तापमान जमाव बिंदु पर रहा, जिससे पोलो ग्राउंड में ओस की बूंदें बर्फ में तब्दील हो गईं. वहीं, श्रीगंगानगर में पिछले तीन दिनों में पारा 10 डिग्री तक लुढ़क गया है, जहाँ मौसम विभाग ने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है. बूंदी और कोटा के ग्रामीण इलाकों में भी घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी बेहद कम रही, जिससे वाहन चालकों को दिन में भी लाइट जलाकर चलना पड़ा.



