जोधपुर नाइट टूरिज्म अपडेट 2026 | Jodhpur Night Tourism Monuments Open Time and Events.

Last Updated:January 03, 2026, 10:11 IST
Jodhpur Night Tourism Monuments: जोधपुर में नाइट टूरिज्म की शुरुआत के साथ ही पर्यटन स्थल अब रात 12:30 बजे तक खुले रह रहे हैं. घंटाघर और तुरजी का झालरा जैसे स्थलों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने रौनक बढ़ा दी है, जिससे स्थानीय व्यापार और पर्यटन क्षेत्र को भारी मुनाफा हो रहा है.
ख़बरें फटाफट
जोधपुर: राजस्थान की सूर्यनगरी जोधपुर अब केवल दिन की रोशनी में ही नहीं, बल्कि रात के अंधेरे में भी अपनी भव्यता बिखेर रही है. शहर में नाइट टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए किया गया नया प्रयोग पूरी तरह सफल साबित हो रहा है. नए साल के स्वागत के अवसर पर शुरू की गई इस परिकल्पना ने जोधपुर के पर्यटन भविष्य की एक नई और आकर्षक तस्वीर पेश की है. जिला प्रशासन के आदेशानुसार, आगामी 5 जनवरी तक जोधपुर के सभी प्रमुख पर्यटन स्थल रात 12:30 बजे तक पर्यटकों के लिए खुले रहेंगे. इस निर्णय से न केवल विदेशी सैलानियों में बल्कि स्थानीय लोगों में भी जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.
शहर के ऐतिहासिक स्थलों, प्राचीन बाजारों और सार्वजनिक चौराहों पर रौनक कई गुना बढ़ गई है. मेहरानगढ़ की तलहटी से लेकर भीतरी शहर की गलियों तक, जोधपुर अब रात में भी जीवंत नजर आता है. जगमगाती विशेष रोशनी, खुले हुए बाजार और चारों ओर गूंजते सुर-ताल ने वातावरण को उत्सव जैसा बना दिया है. विशेष रूप से ऐतिहासिक ‘तुरजी का झालरा’ और ‘घंटाघर’ क्षेत्र में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने समां बांध दिया है. यहाँ राजस्थानी लोक संगीत, पारंपरिक नृत्य और कला के विभिन्न रंग पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.
प्रशासनिक तालमेल और सुरक्षा व्यवस्थानाइट टूरिज्म के इस सफल आयोजन के पीछे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की दूरदर्शी सोच और डिप्टी सीएम दीया कुमारी का मार्गदर्शन रहा है. वहीं, केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के विशेष प्रयासों ने इसे धरातल पर उतारने में अहम भूमिका निभाई है. पर्यटकों की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस कमिश्नर ओम प्रकाश की देखरेख में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. शहर के हर प्रमुख चौराहे और पर्यटन स्थल पर पुलिस जाब्ता तैनात है, ताकि देर रात तक घूमने वाले सैलानी खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें.
व्यापार और रोजगार में जबरदस्त उछालपर्यटन स्थल देर रात तक खुलने से जोधपुर के होटल, कैफे, हस्तशिल्प बाजार और स्थानीय परिवहन से जुड़े परिवारों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई है. स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि नाइट टूरिज्म की वजह से उनके कारोबार में 30 से 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. देर रात तक बाजार खुले रहने से न केवल पर्यटकों को खरीदारी का अधिक समय मिल रहा है, बल्कि स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर भी सृजित हुए हैं. अब यह स्पष्ट हो गया है कि जोधपुर केवल एक ‘डे-डेस्टिनेशन’ नहीं, बल्कि पूरी रात जागने वाला एक वैश्विक पर्यटन शहर बनता जा रहा है.
About the Authorvicky Rathore
Vicky Rathore is a multimedia journalist and digital content specialist with 8 years of experience in digital media, social media management, video production, editing, content writing, and graphic, A MAJMC gra…और पढ़ें
Location :
Jodhpur,Jodhpur,Rajasthan
First Published :
January 03, 2026, 10:11 IST
homelifestyle
जोधपुर नाइट टूरिज्म: अब रात 12:30 बजे तक खुले रहेंगे स्मारक, 5 जनवरी तक छूट



