सनी देओल ने क्यों की बॉर्डर? पापा धर्मेंद्र से है खास कनेक्शन, याद कर बोले- सोचा था करूंगा जरूर

सनी देओल ने क्यों की बॉर्डर? पापा धर्मेंद्र से है खास कनेक्शन, याद कर बोले- मैंने सोचा था करूंगा जरूर
नई दिल्ली. ‘बॉर्डर 2’ का गाना ‘घर कब आओगे’ 2 जनवरी को रिलीज हुआ और 30 मिनट में ही 1 मिलियन व्यूज पाकर इसने रिकॉर्ड बना दिया. अनुराग सिंह की डायरेक्टेड ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को थिएटर्स में रिलीज होगी. लेकिन उसके पहले जैसलमेर में इस आइकॉनिक गानेका लॉन्च इवेंट हुआ. इवेंट के दौरान सनी देओल ने बड़े ही प्यार से कहा, ‘कैसे हैं आप लोग? जब से मैंने बॉर्डर की है, तब से मैं आपके परिवार का हिस्सा ही बन गया हूं मैंने बॉर्डर फिल्म इसलिए की थी क्योंकि जब मैंने अपने पापा की फिल्म ‘हकीकत’ देखी थी, तो वह मुझे बहुत ही प्यारी लगी थी. उस वक्त मैं बहुत छोटा था. जब मैं एक्टर बना, तब मैंने ठान लिया था कि मैं भी पापा जैसी एक फिल्म जरूर करूंगा. फिर मैंने जेपी दत्ता साहब से बात की और हम दोनों ने मिलकर तय किया कि हम इस विषय पर फिल्म बनाएंगे, जो वाकई बहुत प्यारा है और आज आप सबके दिलों में बसा हुआ है.’ इवेंट के दौरान सनी देओल काफी भावुक हो गए और उन्होंने कहा, ‘मैं ज्यादा कुछ नहीं बोल पाऊंगा, मेरा दिमाग अभी थोड़ा हिला हुआ है.’ उनका इशारा अपने पिता धर्मेंद्र के निधन की ओर था, जिन्होंने 24 नवंबर को 89 साल की उम्र में अपनी आखिरी सांस ली थी. धर्मेंद्र की फिल्म हकीकत साल 1964 में रिलीज हुई थी. यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध की घटनाओं पर आधारित थी, जिसमें लद्दाख में तैनात भारतीय सैनिकों की एक छोटी सी टुकड़ी ने अपने से कहीं ज्यादा ताकतवर और बड़ी दुश्मन सेना का डटकर मुकाबला किया था. इस क्लासिक फिल्म में धर्मेंद्र ने लीड रोल निभाया था.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।homevideos
सनी देओल ने क्यों की बॉर्डर? पापा धर्मेंद्र से है खास कनेक्शन, याद कर बोले- मैंने सोचा था करूंगा जरूर




