हॉलीवुड स्टार की बेटी के निधन की वजह आई सामने! 911 कॉल के ऑडियो से मिले संकेत, होटल में मिली थी लाश

Last Updated:January 03, 2026, 20:38 IST
एक्टर टॉमी ली जोन्स की बेटी की मौत से हॉलीवुड हैरान है. ऑस्कर विनर एक्टर की बेटी विक्टोरिया की लाश होटल में मिली थी. अब मामले में नया खुलासा हुआ है. बेटी की मौत किसी ड्रग्स के ओवरडोज से हुई है.
ख़बरें फटाफट
एक्टर टॉमी ली जोन्स की बेटी का 34 साल में निधन.
नई दिल्ली: हॉलीवुड एक्टर टॉमी ली जोन्स के लिए नया साल दुख लेकर आया. एक्टर की बेटी विक्टोरिया एक होटल में मृत पाई गई. वे सिर्फ 34 साल की थीं. शुरुआत रिपोर्ट्स में स्टार किड की मौत की वजह का खुलासा नहीं हुआ. अब खबर है कि विक्टोरिया के निधन की वजह ड्रग्स ओवरडोस हो सकता है. इमरजेंसी डिस्पैच ऑडियो के जरिये इसका पता चलता है.
अमेरिका में खतरे या इमरजेंसी की स्थिति में लोग 911 कॉल करते हैं. पीपल मैगजीन ने अपनी रिपोर्ट में डिस्पैच ऑडियो होने का दावा किया है, जिसके आधार पर संकेत मिलते हैं कि एक्टर की बेटी ड्रग्स ओवरडोस का शिकार बनी थीं. 911 इमरजेंसी कॉल से पता चलता है कि ओवरडोज में मेडिकल रिस्पॉन्स के तहत ‘कोड 3’ को चुना गया था. कॉल से रंग में बदलाव के संकेत भी मिले थे. रिपोर्ट में बताया गया है कि साइनोसिस के चलते त्वचा के रंग में बदलाव आता है, जो खून में ऑक्सीजन की मात्रा घटने से होता है.
मेडिकल रिपोर्ट से खुलासाएक्टर की बेटी विक्टोरिया की लाश 1 जनवरी को सैन फ्रांसिस्को के होटल फेयरमोंट में मिली थी. पुलिस और फायर ब्रिगेड ने मेडिकल इमरजेंसी की रिपोर्ट दर्ज की थी. पुलिस ने शुरुआत में मृत व्यक्ति की पहचान को सार्वजनिक नहीं किया. ‘एनबीसी बे एरिया’ को पुलिस सूत्र ने बताया कि विक्टोरिया की मौत के मामले में जांच अधिकारी किसी गड़बड़ी की आशंका नहीं जता रहे हैं. मौत की स्पष्ट वजह मेडिकल और फॉरेंसिक जांच से ही सामने आएगी.
टॉमी ली जोन्स की बेटी 34 साल की थींटॉमी ली जोन्स की पूर्व पत्नी किम्बर्लिया से दो बच्चे हैं. दोनों बेटा ऑस्टिन जोन्स 43 साल का है और दिवंगत बेटी विक्टोरिया 34 साल की थीं. एक्टर ने 1981 में किम्बर्लिया से शादी कर ली थी. टॉमी ली जोन्स ने ‘मैन इन ब्लैक’ जैसी लोकप्रिय फिल्मों में काम किया था. फिलहाल, वे ‘द एग्जिक्यूशनर्स सॉन्ग’, ‘बार्न बर्निंग’ और ‘द रेनमेकर’ जैसे प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं.
About the AuthorAbhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
January 03, 2026, 20:38 IST
homeentertainment
हॉलीवुड स्टार की बेटी के निधन की वजह आई सामने! 911 कॉल के ऑडियो से मिले संकेत



