‘वॉर को खत्म करें’, इंडिया-पाकिस्तान के रिश्ते पर बन रही अनूठी फिल्म, युद्ध नहीं शांति फैलाना मकसद

Last Updated:January 03, 2026, 23:57 IST
इंडिया-पाकिस्तान के तल्ख रिश्तों पर फिल्में बनती रही हैं. अब एक नई फिल्म दोनों पड़ोसी देशों के बीच शांति फैलाने के मकसद से बनाई जा रही है, जिसके मुख्य कर्ता-धर्ता हैं युवराज कुमार. युवराज कुमार ने फीचर फिल्म ‘इंडिया पाकिस्तान – द फाइनल रेजोल्यूशन’ का ऐलान कर दिया है.
ख़बरें फटाफट
फिल्म का कॉन्सेप्ट अनूठा है.
नई दिल्ली: फिल्मकार युवराज कुमार ने अपनी अगली फीचर फिल्म ‘इंडिया पाकिस्तान – द फाइनल रेजोल्यूशन’ की घोषणा की है. यह फिल्म भारत–पाकिस्तान के लंबे समय से चले आ रहे संघर्ष पर बनी है.फिल्म का अहम मैसेज है — ‘आइए युद्ध को खत्म करें, इससे पहले कि युद्ध हमें समाप्त कर दे.’ जबकि इसका फोकस कश्मीर में शांति बनाने में है.
मेकर्स के अनुसार, फिल्म किसी भी देश या समुदाय के खिलाफ राजनीतिक रुख नहीं अपनाती. इसके बजाय, यह दशकों से चले आ रहे अनसुलझे स्ट्रगल की सच्चाई और परिणामों की पड़ताल करती है, खासकर सीमा के दोनों ओर रहने वाले आम नागरिकों पर इसके असर को दर्शाती है. फिल्म की कहानी उकसावे के बजाय मानवीय पहलुओं पर ध्यान दिलाती है.
प्रोजेक्ट का मकसद शांति फैलानाटीम ने कहा, ‘यह फिल्म किसी भी देश या लोगों के खिलाफ नहीं है. यह बिना समाधान के चले आ रहे स्ट्रगल के खिलाफ है.’ उन्होंने यह भी साफ कि यह प्रोजेक्ट बंटवारे के बजाय संवाद को बढ़ावा देने के मकसद से बनाया गया है. निर्माताओं ने आगे कहा कि फिल्म न तो हिंसा या युद्ध का महिमामंडन करती है और न ही किसी राजनीतिक एजेंडे को बढ़ावा देती है.
जवानों का ध्यान खींचती है फिल्मकश्मीर फिल्म की कथा का एक अहम हिस्सा है, जिसे लंबे समय से चले आ रहे तनाव से प्रभावित क्षेत्र के रूप में और शांति व मेल-मिलाप की संभावित शुरुआत के रूप में प्रस्तुत किया गया है. कहानी लगातार बनी रहने वाली शत्रुता के एहसास, सामाजिक और मानवीय कीमत को उजागर करती है और उन जिंदगियों पर ध्यान दिलाती है जो झगड़े से प्रभावित होती हैं. ‘इंडिया पाकिस्तान – द फाइनल रेजोल्यूशन’ जवानों का ध्यान खींचती है . फिल्मकारों ने जोर देकर कहा कि यह प्रोजेक्ट अक्सर नजरअंदाज किए जाने वाले फैक्ट्स को संवेदनशीलता के साथ सामने लाने की कोशिश करता है. फिल्म की कास्ट, प्रोडक्शन शेड्यूल और रिलीज योजनाओं से जुड़ी जानकारी जल्द ही घोषित की जाएगी.
About the AuthorAbhishek Nagar
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi
First Published :
January 03, 2026, 23:57 IST
homeentertainment
‘वॉर को खत्म करें’, इंडिया-पाकिस्तान के रिश्ते पर बन रही अनूठी फिल्म



