प्रभास का ‘डिस्को’ अवतार, 3 हसीनाओं संग डांस फ्लोर पर लगाएंगे आग, ‘द राजा साब’ के नए गाने की डेट फिक्स

Last Updated:January 04, 2026, 06:50 IST
प्रभास के फैंस के लिए साल 2026 की शुरुआत धमाकेदार होने वाली है. उनकी फिल्म ‘द राजा साब’ के नए गाने का प्रोमो आउट हो गया है, जिसने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. प्रभास इस बार 1982 की फिल्म ‘डिस्को डांसर’ के सदाबहार गाने ‘कोई यहां नाचे नाचे’ के रीमिक्स वर्जन पर थिरकते नजर आएंगे. सबसे खास बात यह है कि इस गाने में प्रभास अकेले नहीं, बल्कि मालविका मोहनन, रिद्धि कुमार और निधि अग्रवाल जैसी तीन खूबसूरत हसीनाओं के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे.
ख़बरें फटाफट
9 जनवरी को रिलीज हो रही है प्रभास की ‘द राजा साब’.
नई दिल्ली. साउथ सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म द राजा साब को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. यह मूवी इसी महीने यानी जनवरी में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तरह से तैयार है. यह प्रभास की हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसका डायरेक्शन मारुति ने किया है. फिल्म की रिलीज से पहले अब मेकर्स ने एक स्पेशल गाने का ऐलान किया है, जिसमें प्रभास और मालविका मोहनन की जोड़ी नजर आएगी.
‘नाचे नाचे’ गाने का प्रोमो जारी कर दिया गया है, जिसमें प्रभास स्टाइलिश लुक में नजर आ रहे हैं. उनके अलावा सॉन्ग में मालविका मोहनन भी दिख रही हैं. मजेदार बात यह है कि यह गाना 1982 की सुपरहिट फिल्म ‘डिस्को डांसर’ के सदाबहार हिंदी गाने ‘कोई यहां नाचे नाचे’ का रीमिक्स है. ‘कोई यहां नाचे नाचे’ का यह नया वर्जन 5 जनवरी को रिलीज किया जाएगा, जिसमें रिद्धि कुमार और निधि अग्रवाल भी जलवा बिखेरती दिखेंगी.
View this post on Instagram



