शोभिता ने एयरपोर्ट लुक से किया अट्रैक्ट, कैजुअल आउटफिट में दिखे नागा चैतन्य, पैपराजी को पोज देने से किया मना

Last Updated:January 04, 2026, 22:11 IST
Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Video: नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला को एयरपोर्ट पर स्टाइलिश कैज़ुअल लुक में देखा गया. दोनों ने पैपराज़ी के लिए पोज़ देने से इनकार किया और सीधे अपनी कार की ओर बढ़ गए. शोभिता स्टाइलिश आउटफिट मे अट्रैक्टिव लगीं, जबकि नागा चैतन्य कैजुअल लुक में हैंडसम दिखे.
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला. (फोटो साभारः इंस्टैंट बॉलीवुड)
मुंबई. नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला इंडस्ट्री के सबसे प्यारे कपल्स में से एक हैं. आज दोनों को मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. कपल ने स्टाइलिश एयरपोर्ट लुक में सबका ध्यान खींचा. चैतन्य और शोभिता ने कैज़ुअल आउटफिट्स चुने. दोनों ने पैपराज़ी के लिए रुककर पोज़ नहीं दिया और सीधे अपनी कार की ओर बढ़ गए, जो अराइवल गेट के पास खड़ी थी. एयरपोर्ट लुक के लिए शोभिता ने ढीली ग्रे शर्ट पहनी थी, जिसे उन्होंने स्ट्रेट-फिट हल्की नीली जींस के साथ पेयर किया. फुटवियर के लिए उन्होंने ब्लैक हील्स चुनीं. बालों का बन, खूबसूरत नेकपीस और स्मार्ट सनग्लासेस के साथ उन्होंने अपना लुक पूरा किया.
वहीं, नागा चैतन्य ने भी स्टाइलिश आउटफिट में शोभिता का साथ दिया. नागा चैतन्य ने ग्रे पैंट्स के साथ सफेद कैज़ुअल टी-शर्ट पहनी थी. फुटवियर के लिए उन्होंने कैज़ुअल शूज़ चुने. एक हाथ में स्टाइलिश घड़ी और दूसरे में बैंड के साथ नागा चैतन्य ने डैशिंग सनग्लासेस पहनकर अपना लुक कंप्लीट किया.
View this post on Instagram



