Rajasthan

यूनिसेफ युवाह लाखों युवाओं को जोड़ बना रहा है जीवन कौशल | UNICEF Yuvah is connecting millions of youth with life skills

कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच #YoungWarriorNXT मूवमेंट को शुरू किया गया था, जिसमे शहरी और ग्रामीण भारत के 10-30 वर्ष के बीच के लाखों युवाओं ने टीकाकरण अभियान ( conducting vaccination ) चलाने, हाशिये के समुदाय को आवश्यक वस्तुओं को प्रदान करने तथा कोविड-19 एवं इसके टीके से जुड़े मिथकों को स्पष्ट करना था।

जयपुर

Published: December 20, 2021 04:53:44 pm

कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बीच #YoungWarriorNXT मूवमेंट को शुरू किया गया था, जिसमे शहरी और ग्रामीण भारत के 10-30 वर्ष के बीच के लाखों युवाओं ने टीकाकरण अभियान चलाने, हाशिये के समुदाय को आवश्यक वस्तुओं को प्रदान करने तथा कोविड-19 एवं इसके टीके से जुड़े मिथकों को स्पष्ट करना था। YW मूवमेंट की शुरुआत मई 2021 में, कोरोना महामारी की दूसरी लहर के चरम के दौरान, #YoungWarriorNXT राष्ट्रव्यापी आंदोलन को युवा मामलों के मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, युवाह और यूनिसेफ के सहयोग से शुरू किया गया, जिसमे सरकार, सिविल सोसाइटीज़, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों और प्राइवेट सेक्टर में 1350 से अधिक पार्टनर्स शामिल थे। युवाह के बारे में और अधिक स्पष्ट तरीके से बताने के लिए अभिषेक गुप्ता चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, युवाह ने यंग वारियर मूवमेंट के पीछे के उद्देश्य और इससे कितने लोगों तथा राज्यों को लाभ हुआ बताया, जिसमें कि सरकार, नागरिक समाज, संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों और निजी क्षेत्र के 1350 से अधिक लोगों की भागीदारी थी। इसके साथ ही इस पहल का उद्देश्य कोविड-19 का संकट दूर करने के लिए 5 मिलियन युवाओं को शामिल करना था। इसके साथ ही हम जनवरी 2022 से कैवलया एजुकेशन फाउंडेशन के साथ मिलकर एक पायलट प्रोग्राम भी चलने की सोच रहे हैं, जिसमें 10,000 शिक्षार्थियों को जीवन कौशल और सामाजिक-भावनात्मक और नैतिक शिक्षा के साथ स्कूलों में पूरी तरह से बिना तकनीकी एनवायरनमेंट में पढ़ाया जा रहा है। इसके साथ ही शिक्षार्थियों की नियुक्ति राजस्थान के झुंझुनू जिले में की जाएगी। इस मूवमेंट में सम्बंधित शुरूआती 90 दिनों के प्रभाव निम्न हैं

यूनिसेफ युवाह लाखों युवाओं को जोड़ बना रहा है जीवन कौशल

यूनिसेफ युवाह लाखों युवाओं को जोड़ बना रहा है जीवन कौशल

● कोविड-19 की समस्या से उत्पन्न होने वाले मुद्दों के लिए देश भर से 6.6 मिलियन से अधिक युवाओं को तैयार किया गया ● 7500 से अधिक कैपेसिटी बिल्डिंग सेशन चलाए गए ● 500 मिलियन से अधिक सोशल मीडिया और मास मीडिया इंप्रेशन

● 43,000 से अधिक युवाओं ने 13 भाषाओं में सत्यापित जानकारी हासिल की ● 1350 से अधिक सहयोगी गठबंधन इसके साथ साथ यूनिसेफ युवाह अधिक से अधिक युवाओं को इसमें शामिल होने के लिए प्रेरित कर रहा है। जिसका फोकस युवाओं के लिए बचपन से व्यस्कता (स्कूल से काम) तक के अवसरों के लिए एक आदर्श मार्ग तैयार करना है, इसके साथ ही युवाओं को रोजगार, उद्यमिता और सामाजिक प्रभाव के अवसरों से भी जोड़ना है। युवाओं के बेहतर भविष्य को तैयार करने के लिए और उन्हें रोजगार एवं जीवन कौशल के अवसरों में सहायता प्रदान करने के लिए, हाल ही में #YoungWarriorNXT की शुरुआत हुई है, जोकि 21वीं सदी के 14-24 वर्ष के आयु वर्ग के 5 मिलियन युवाओं को महत्वपूर्ण सोच, संचार, निर्णय लेने और साक्षात्कार तकनीक के साथ सशक्त बनाता है। इसके अलावा #YoungWarriorNXT युवाओं के लिए रोजगार और जीवन कौशल के निर्माण के माध्यम से भी सहायता करता रहा है, जिसमे कि युवा व्हाट्सएप पर महत्वपूर्ण जीवन कौशल को मुफ्त में सीख कर सीबीएसई, यूनिसेफ और युवाह (जेनरेशन अनलिमिटेड इंडिया) से प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते हैं। #YoungWarriorNXT से जुड़ने के लिए 14-24 साल के युवाओं को www.yuwaah.org/youngwarrior पर लॉगिन कर सकते हैं।

newsletter

अगली खबर

right-arrow

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

Uh oh. Looks like you're using an ad blocker.

We charge advertisers instead of our audience. Please whitelist our site to show your support for Nirala Samaj