सर्दी में ट्रैक्टर जल्दी स्टार्ट करने के घरेलू उपाय और देखभाल टिप्स

Last Updated:January 04, 2026, 21:46 IST
सर्दियों में ट्रैक्टर का सुबह-सुबह स्टार्ट न होना किसानों के लिए बड़ी परेशानी बन सकता है. लेकिन कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर बैटरी, इंजन और ईंधन पर दबाव डाले बिना ट्रैक्टर को आसानी से चालू किया जा सकता है. सही देखभाल और थोड़ी तैयारी से समय, मेहनत और खर्च दोनों बचाया जा सकता है.
सर्दी के मौसम में सुबह-सुबह ट्रैक्टर का बंद पड़ जाना किसानों के लिए बड़ी परेशानी बन जाता है. ठंड के कारण डीजल गाढ़ा हो जाता है और इंजन के पुर्जे भी सही तरीके से काम नहीं कर पाते. ऐसे में अगर खेत जाने की जल्दी हो, तो किसान घबरा जाते हैं. कई बार तो ट्रैक्टर की सर्विस करवाने के लिए मैकेनिक को भी बुलाना पड़ता है, जिसमें किसानों को बड़ा खर्च झेलना पड़ता है. लेकिन किसान कुछ आसान घरेलू तरीकों को अपनाकर बिना ज्यादा मेहनत के ट्रैक्टर को चालू कर सकते हैं. सही जानकारी होने से समय की बचत होती है और बैटरी व इंजन पर अतिरिक्त दबाव भी नहीं पड़ता है.

सबसे पहले ट्रैक्टर की बैटरी की जांच करना जरूरी होता है, क्योंकि ठंड में बैटरी की क्षमता कम हो जाती है. घर पर उपलब्ध गुनगुने पानी से बैटरी के आसपास की ठंड कम की जा सकती है. ध्यान रहे कि पानी सीधे बैटरी के अंदर न जाए. इसके अलावा यदि बैटरी के टर्मिनल ढीले हों, तो उन्हें कस देना चाहिए. कई बार केवल इतना करने से ही ट्रैक्टर एक ही सेल्फ में आसानी से स्टार्ट हो जाता है और अनावश्यक धक्का लगाने की जरूरत नहीं पड़ती. इस उपाय से समय और ताकत दोनों बचती हैं, साथ ही ईंधन की भी बचत होती है.

दूसरा आसान तरीका है इंजन को हल्की गर्मी देना, जिससे डीजल का प्रवाह बेहतर हो सके. किसान घर में मौजूद ब्लोअर या गर्म कपड़े का इस्तेमाल कर सकते हैं. इंजन के ऊपर कुछ देर तक बोरी या मोटा कपड़ा डालने से ठंड का असर कम होता है. कुछ लोग सुरक्षित दूरी से हल्की गर्म हवा भी देते हैं, ध्यान रखना चाहिए कि आग या तेज गर्मी का प्रयोग न करें, वरना इंजन को नुकसान पहुंच सकता है और बड़ा खर्च सामने आ सकता है. इस प्रक्रिया से सुबह के समय खेत पहुंचना आसान हो जाता है और काम समय पर शुरू हो जाता है.
Add as Preferred Source on Google

ठंड में ट्रैक्टर बंद होने का एक कारण खराब डीजल भी हो सकता है, रात में खुले में खड़े ट्रैक्टर की टंकी में नमी जम जाती है, इसलिए सुबह स्टार्ट करने से पहले डीजल फिल्टर को हल्के से साफ करना फायदेमंद रहता है. अगर संभव हो, तो टंकी में थोड़ा ताजा डीजल मिलाना भी लाभदायक होता है. इससे इंजन तक ईंधन की सप्लाई सही रहती है. इस छोटे उपाय से ट्रैक्टर जल्दी स्टार्ट होता है और बार-बार सेल्फ मारने से बचाव होता है. साथ ही किसान का समय, मेहनत और मानसिक तनाव भी कम हो जाता है, जिससे काम सुचारु रूप से चलता रहता है.

सर्दी शुरू होने से पहले ट्रैक्टर की सर्विस जरूर कराएं, सही ग्रेड का इंजन ऑयल डालने से ठंड में स्टार्टिंग आसान हो जाती है. रात में ट्रैक्टर को ढककर रखने से भी काफी फर्क पड़ता है. अगर बार-बार समस्या आए, तो मैकेनिक की सलाह लेना जरूरी है. घरेलू उपाय केवल शुरुआती मदद के लिए हैं, सावधानी और नियमित देखभाल से सर्दियों में भी ट्रैक्टर बिना परेशानी के सुबह-सुबह चालू हो सकता है. इससे खेती के काम समय पर पूरे होते हैं और उत्पादन प्रभावित नहीं होता, साथ ही आर्थिक नुकसान भी कम होता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 04, 2026, 21:46 IST
homelifestyle
सर्दी में ट्रैक्टर जल्दी स्टार्ट करने के घरेलू उपाय और देखभाल टिप्स



