Rajasthan
सिरोही के आमथला गांव में घुसा खूंखार भालू, रात के अंधेरे में गलियों में दौड़ते हुए वीडियो वायरल

गांव में घुसा खूंखार भालू, रात के अंधेरे में गलियों में दौड़ते हुए वीडियो वायरल
Video: सिरोही के आमथला गांव में रात 2 बजे एक भालू घुस गया, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई. वन विभाग अब भालू की लोकेशन ट्रेस कर उसे वापस जंगल भेजने का प्रयास कर रहा है. अधिकारियों ने ग्रामीणों को सलाह दी है कि रात के समय अकेले बाहर न निकलें. भालू स्वभाव से शांत होता है लेकिन खतरे का आभास होने पर वह अत्यंत आक्रामक होकर हमला कर सकता है.
homevideos
गांव में घुसा खूंखार भालू, रात के अंधेरे में गलियों में दौड़ते हुए वीडियो वायरल




