प्यार, परिवार और एकतरफा मोहब्बत… 25 सालों में रिलीज हुईं वो 7 फिल्में, जिन्होंने बदल दी रोमांस की परिभाषा

Last Updated:January 05, 2026, 09:17 IST
भारतीय सिनेमा में जब भी रोमांटिक फिल्मों की बात बात होती है तो सबसे पहला नाम करण जौहर का आता है. साल 1998 में अपनी पहली फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से लेकर 2023 की सुपरहिट ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ तक, उन्होंने बॉलीवुड में रोमांस की परिभाषा को पूरी तरह बदल दिया है. इन 25 सालों में उन्होंने दोस्ती, प्यार, परिवार और एकतरफा मोहब्बत के दर्द को जिस तरह बड़े पर्दे पर उतारा, उसने हर पीढ़ी के दर्शकों के दिल में जगह बनाई.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर अपनी फिल्मों में भव्यता, भावनाओं और रिश्तों की उलझनों को पिरोने के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने ‘प्यार दोस्ती है’ से लेकर ‘एकतरफा मोहब्बत’ के दर्द तक, बड़े पर्दे पर रोमांस को एक नई पहचान दी है. चाहे वह 90 के दशक का कॉलेज रोमांस हो या आज के दौर की मैच्योर लव स्टोरीज, करण की फिल्मों का जादू दर्शकों के सिर चढ़कर बोलता है. आज हम करण जौहर द्वारा निर्देशित ऐसी ही 7 बेहतरीन रोमांटिक ड्रामा फिल्मों पर नजर डालेंगे, जिन्होंने न केवल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया, बल्कि हमारी पॉप-कल्चर का हिस्सा बन गईं.

कुछ कुछ होता है: शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की यह फिल्म दोस्ती और प्यार की एक यादगार कहानी है. इस फिल्म को बेस्ट पॉपुलर फिल्म का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. करण जौहर ने साल 1998 में इस फिल्म से बतौर डायरेक्टर डेब्यू किया था. (फोटो साभार: IMDb)

कभी खुशी कभी गम: यह एक ऐसी क्लासिक फिल्म है, जो प्यार और परिवार के रिश्तों को बखूबी दिखाती है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, काजोल, ऋतिक रोशन और करीना कपूर जैसे बड़े सितारों की फौज नजर आई थी. साल 2001 में ‘कभी खुशी कभी गम’ रिलीज हुई थी. (फोटो साभार: IMDb)
Add as Preferred Source on Google

कभी अलविदा ना कहना: साल 2006 में आई यह रोमांटिक ड्रामा फिल्म आधुनिक दौर में प्यार और बेवफाई को एक अलग और साहसी नजरिए से पेश करती है. इसमें शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन और प्रीति जिंटा लीड रोल में थे. (फोटो साभार: IMDb)

माय नेम इज खान: शाहरुख खान की यह मूवी साल 2010 में आई थी. काजोल भी फिल्म का हिस्सा थीं. इसकी कहानी 9/11 हमलों के बाद रिजवान खान (शाहरुख) के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपने प्यार के लिए कठिन रास्ता चुनता है और कामयाब होता है. करण जौहर ने फिल्म का डायरेक्शन किया था. (फोटो साभार: IMDb)

स्टूडेंट ऑफ द ईयर: साल 2012 में इस रोमांटिक फिल्म से आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने डेब्यू किया था. यह कहानी एक आलीशान स्कूल में होने वाले बड़े कॉम्पिटिशन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें दोस्ती, प्यार और आपसी मुकाबले को दिखाया गया है. (फोटो साभार: IMDb)

ऐ दिल है मुश्किल: रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन की इस फिल्म में एक ऐसे इंसान के जज्बाती सफर को दिखाया गया है, जो किसी को खोने के डर और एकतरफा प्यार के दर्द से जूझ रहा होता है. करण जौहर की यह मूवी 2016 में आई थी. (फोटो साभार: IMDb)

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी: इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड किरदारों में हैं. इसकी कहानी बिंदास पंजाबी लड़के रॉकी और एक पढ़ी-लिखी बंगाली जर्नलिस्ट रानी की है, जिन्हें एक-दूसरे से प्यार हो जाता है और फिर शुरू होता है दोनों परिवारों को मनाने का मजेदार ड्रामा. (फोटो साभार: IMDb)
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 05, 2026, 09:17 IST
homeentertainment
25 सालों में रिलीज हुईं वो 7 फिल्में, जिन्होंने बदल दी रोमांस की परिभाषा



