Sikar Churu Jhunjhunu Weather Update: सीकर में कोल्ड-डे, चूरू-झुंझुनूं में भी तेज सर्दी, जमाव बिंदु के करीब पहुंचा तापमान

Sikar Churu Jhunjhunu Weather Update: शेखावाटी के मौसम में बदलाव का दौर जारी है. सीकर के अलावा अब चूरू और झुंझुनूं में भी कड़ाके की सर्दी पड़ने लगी है. इस सीजन में पहली बार तेज सर्दी का अहसास शुरू हो गया है. यहां आज सुबह खेतों में फसलों व सिंचाई की पाइप लाइनों पर बर्फ की परत जम गई. कई जगह खुले में रखे बर्तनों का पानी भी जम गया. देर सुबह तक ठिठुराने वाली सर्दी रही. धूप निकलने के बाद भी ठंड से राहत नहीं मिल रही है. लोग दिनभर गर्म कपड़ों में लदे नजर आ रहे हैं. सर्दी से बचने के लिए जहां-तहां लोग हीटर के अलावा अलाव जलाकर भी सर्दी से बचने की जुगत कर रहे हैं.
बीते दिनों शेखावाटी में कोहरे व शीतलहर का असर रहने से सीकर में लगातार तीसरे दिन कोल्ड-डे की स्थिति रही. इस असर फसलों पर भी पड़ रहा है. कृषि विभाग ने कड़ाके की सर्दी और कोहरे के चलते किसानों को एडवाजरी भी जारी की है. जयपुर मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, एक सप्ताह तक मौसम के शुष्क रहने की संभावना है. आज भी सीकर के अलावा अब चूरू और झुंझुनूं कोहरे व शीतलहर के साथ तेज सर्दी रहेगी. ज्यादातर स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट होगी.
सीकर, चूरू और झुंझुनूं का तापमान
शेखावाटी क्षेत्र में पड़ने वाले जिले सीकर, चूरू और झुंझुनूं के तापमान में कई दिनों से गिरावट दर्ज की जा रही है. यहां सीकर में रविवार को अधिकतम तापमान 18.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 2.5 डिग्री सेल्सियस रहा. इसके अलावा फतेहपुर में 19.8 अधिकतम और 1.1 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा, यहां पूरे प्रदेश में सबसे कम तापमान दर्ज हुआ है. इसके अलावा चूरू में 18.7 अधिकतम और 4.4 न्यूनतम तापमान रहा. वहीं, झुंझुनूं में अधिकतम तापमान 18.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 5.0 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं रतनगढ़ में 4.4 डिग्री दर्ज किया गया. घना कोहरा और शीतलहर के कारण दृश्यता 50 मीटर से कम हो गई है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है. यह सिलसिला 7-8 जनवरी तक जारी रह सकता है. किसानों को फसलों पर पाला पड़ने का खतरा है.
शेखावाटी क्षेत्र में किस वजह से पढ़ रही है ठंड
शेखावाटी राजस्थान के उत्तर-पूर्वी भाग में थार रेगिस्तान के निकट स्थित है, जो अर्ध-शुष्क यानी सेमी-एरिड क्षेत्र है. यह समतल मैदानी इलाका है और यहां की मिट्टी रेतीली हाेने साथ बेहद उपजाऊ है. उत्तर में हरियाणा और पश्चिम में थार की निकटता के कारण यहां मौसम चरम होता है. गर्मियों में यी इलाका तपती है और सर्दियां में हाड़ कंपा देने वाली ठंड रहती है. हिमालय की निकटता ठंडी हवाओं को यहां पहुंचने देती है. साथही सर्दियों में उत्तर-पश्चिम से आने वाली ठंडी हवाए क्षेत्र को प्रभावित करती है.
मौसम विभाग का अलर्ट
शेखावाटी क्षेत्र में लगातार शीतलहर का दबाव बना हुआ है. मौसम विभाग ने 23 जिलों में ठंड और कोहरे का अलर्ट जारी किया है. शेखावाटी में शीतलहर का प्रकोप अभी कुछ दिन और रहेगा. जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, सीकर सहित शेखावाटी में इस दौरान फिर तापमान जमाव बिंदू से नीचे रह सकता है. इस दौरान दोपहर में आंशिक बादल भी छाए रहने की संभावना है. इससे सर्दी के असर में अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं, तीनों जिलों में कोहरे का असर भी बना रहेगा. सर्दी के सबसे अधिक असर सीकर में रहेगा. इसको लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है.



