छोटा अंडा, बड़े फायदे! ठंड में खुद को फिट रखने के लिए डाइट में शामिल करें ‘बटेर का अंडा’ जानें इसके 5 बेमिसाल फायदे – Uttar Pradesh News

Last Updated:January 05, 2026, 10:31 IST
Quail Eggs Benefits: सर्दियों में बटेर का अंडा खाने के फायदे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. प्रोटीन और विटामिन्स से भरपूर यह छोटा सा अंडा हड्डियों को मजबूत बनाने, याददाश्त बढ़ाने और लिवर को स्वस्थ रखने में मदद करता है. जानें इसके लाभ और सेवन का सही तरीका.
सर्दियों के मौसम में शरीर को अतिरिक्त ऊर्जा (एनर्जी) और गर्माहट की आवश्यकता होती है. ऐसे में बटेर का अंडा (Quail Egg) एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकता है. यह आकार में छोटा जरूर होता है, लेकिन इसके पोषक तत्व काफी असरदार होते हैं. इसमें प्रोटीन, विटामिन और मिनरल्स भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. रोजाना एक बटेर का अंडा खाने से शरीर को आंतरिक मजबूती मिलती है और ठंड का असर कम महसूस होता है.

अगर सर्दियों में जोड़ों या हड्डियों में दर्द रहता है, तो बटेर का अंडा फायदेमंद हो सकता है. इसमें मौजूद पोषक तत्व हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. विटामिन और मिनरल्स की मौजूदगी हड्डियों की कमजोरी को दूर करने में सहायक मानी जाती है. खासतौर पर बुजुर्गों और महिलाओं के लिए इसे डाइट में शामिल करना लाभकारी हो सकता है.

बटेर के अंडे में अच्छी मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, जो दिमाग के लिए फायदेमंद माना जाता है. प्रोटीन दिमाग को एक्टिव रखने में मदद करता है. पढ़ाई करने वाले बच्चों से लेकर ज्यादा मानसिक काम करने वाले लोगों के लिए यह अंडा उपयोगी हो सकता है. रोजाना सीमित मात्रा में सेवन करने से फोकस और याददाश्त बेहतर बनी रह सकती है.
Add as Preferred Source on Google

अगर किसी को लिवर से जुड़ी हल्की समस्या रहती है, तो बटेर का अंडा डाइट में शामिल किया जा सकता है. इसमें पोटैशियम और जरूरी विटामिन पाए जाते हैं, जो लिवर के कामकाज को बेहतर बनाने में मदद करते हैं. सही मात्रा में सेवन करने से शरीर के अंदर जमा गंदगी को बाहर निकालने में भी सहायता मिलती है, जिससे लिवर पर ज्यादा दबाव नहीं पड़ता.

बटेर के अंडे में मैग्नीशियम, पोटैशियम और विटामिन की अच्छी मात्रा होती है. ये तत्व आंखों की सेहत के लिए फायदेमंद माने जाते हैं. जो लोग मोबाइल या स्क्रीन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए यह अंडा मददगार हो सकता है. नियमित और सीमित मात्रा में सेवन करने से आंखों की थकान कम होती है और रोशनी बनाए रखने में मदद मिलती है.

बटेर का अंडा भले ही फायदेमंद हो, लेकिन ज्यादा मात्रा नुकसान भी पहुंचा सकती है. इसमें प्रोटीन की मात्रा अधिक होती है, इसलिए रोजाना एक अंडा खाना बेहतर माना जाता है. जरूरत से ज्यादा सेवन करने पर शरीर में गर्मी बढ़ सकती है. खासकर सर्दियों में संतुलन बनाकर खाना जरूरी है, ताकि फायदा मिले और कोई साइड इफेक्ट न हो.

अगर किसी को अंडे से एलर्जी है या अंडा खाने से दिक्कत होती है, तो बटेर का अंडा नहीं खाना चाहिए. इसके अलावा, अगर किसी को इंफेक्शन या पेट से जुड़ी गंभीर समस्या है, तो भी इसे अवॉयड करना बेहतर होता है. डाइट में शामिल करने से पहले एक्सपर्ट की सलाह लेना समझदारी भरा कदम माना जाता है.

बटेर के अंडे को डाइट में शामिल करना काफी आसान है. इसे उबालकर सीधे खाया जा सकता है या फिर आमलेट बनाकर भी खा सकते हैं. कुछ लोग इसकी हल्की सब्जी बनाकर भी खाते हैं. स्वाद में अलग होने के साथ यह सेहत के लिए भी फायदेमंद माना जाता है. रोजाना एक अंडा ब्रेकफास्ट या लंच में शामिल किया जा सकता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।First Published :
January 05, 2026, 10:31 IST
homelifestyle
ठंड में खुद को फिट रखने के लिए डाइट में शामिल करें ‘बटेर का अंडा’ जानें फायदे



