दीपिका पादुकोण ने अपने बर्थडे पर दिया खास तोहफा, लॉन्च किया ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’, नए टैलेंट को मिलेगा बड़ा मौका

Last Updated:January 05, 2026, 11:22 IST
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपने 40वें जन्मदिन को बेहद खास अंदाज में मनाया. अपने इस खास दिन पर उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाले नए और उभरते कलाकारों को एक शानदार तोहफा देते हुए ‘द ऑनसेट प्रोग्राम’ की शुरुआत की है. दीपिका की इस पहल का मकसद उन युवा और क्रिएटिव टैलेंट को आगे लाना है, जिनके पास दिखाने के लिए हुनर और कहने के लिए सच्ची कहानियां हैं. अपनी इस नई शुरुआत के जरिए दीपिका न केवल युवाओं को मौका देंगी, बल्कि इंडस्ट्री में नई प्रतिभाओं के लिए एक मजबूत मंच भी तैयार करेंगी.
ख़बरें फटाफट
दीपिका पादुकोण ने नए टैलेंट के लिए उठाया बड़ा कदम.
नई दिल्ली. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज यानी 5 दिसंबर को 40 साल की हो चुकी हैं. उन्हें अपने फैंस और तमाम सेलेब्स से जन्मदिन की बधाइयां मिल रही हैं. अब अपने बर्थडे पर दीपिका पादुकोण ने एक नई पहल की शुरुआत की है. उन्होंने युवा और उभरते क्रिएटिव टैलेंट को मंच देने के लिए द ऑनसेट प्रोग्राम लॉन्च किया है. इस प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करना और सिनेमा जगत में सच्ची कहानियों को आगे लाना है.
इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए दीपिका पादुकोण ने कहा, ‘पिछले एक साल से मैं देश और उसके बाहर से बेहतरीन क्रिएटिव टैलेंट को पहचानने और उन्हें देखने, सुनने और अनुभव करने का मंच देने को लेकर बहुत गहराई से महसूस कर रही हूं. द ऑनसेट प्रोग्राम के लॉन्च का ऐलान करते हुए मैं बेहद खुश हूं और अगली पीढ़ी के क्रिएटिव टैलेंट से आप सभी को मिलवाने का मुझे बेसब्री से इंतजार है.’
View this post on Instagram



