Rajasthan
गेहूं की पत्तियां पड़ गई है पीली? जानें कारण, उपाय और फसल को हरा-भरा रखने का आसान तरीका

गेहूं की पत्तियां पड़ गई है पीली? जानें कारण और फसल को हरा-भरा रखने का तरीका
Wheat Farming Tips: नागौर में गेहूं की फसल में पत्तियों का पीलापन एक गंभीर समस्या बन गया है. यह नीचे की पुरानी पत्तियों से शुरू होकर ऊपर फैलता है और पौधे की प्रकाश संश्लेषण क्षमता घटा देता है, जिससे दाने कमजोर और उपज कम होती है. मुख्य कारणों में नाइट्रोजन और जिंक की कमी, लगातार ठंड, अधिक नमी और असंतुलित खाद प्रबंधन शामिल हैं. किसानों के लिए यूरिया-जिंक का छिड़काव या हर्बल उपाय जैसे गोमूत्र, नीम अर्क और जीवामृत उपयोगी है. समय पर सही उपचार अपनाकर फसल को हरा-भरा और उत्पादन सुरक्षित रखा जा सकता है.
homevideos
गेहूं की पत्तियां पड़ गई है पीली? जानें कारण और फसल को हरा-भरा रखने का तरीका




